अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों व कार्यकर्ताओं से मिलने व भाजपा के खिलाफ जनजागरण यात्रा कार्यक्रम से पहले १० अगस्त की सुबह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं म.प्र. युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने पत्रकार वर्ता कर स्थानीय विधायक के साथ जिले के प्रभारी मंत्री पर जमकर तंज कस चुटकी ली। उन्होंने अनूपपुर विधायक को नौटंकी करने वाला विधायक बताया। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सत्ता के बावजूद प्रतिनिधि अपनी मांगों में धरना प्रदर्शन कर अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें तो उसकी अकर्मण्यता साफ झलक जाती है। मतलब साफ हो जाता है की आपके जिले का जनप्रतिनिधि अकर्मण्य है, जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनती है। उन्होंने कहा अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल ने अपनी बातों को कितनी बार सदन में रखा। क्षेत्र के विकास के लिए कितने सवाल पूछे। अगर उन्होंने पूछा भी तो कितनी दमदारी से समस्याओं को पटाक्षेप किया गया। हालात यह हैं कि दल-बदलू जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा वर्ष भर में ही अनूपपुर की तस्वीर बदलने की बात कही थी, लेकिन हालात यह है कि पिछले ५ वर्षो में अनूपपुर की तस्वीर व तकदीर नहीं बदली गई। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के ५० वर्षो के कार्यो एवं विकास पर चुटकी लेते है लेकिन कांग्रेस की ही ५० वर्षो की आधारशिला पर मुख्यमंत्री ने विकास की दीवार खड़ी की है। अगर कांग्रेस ने आधार ही तैयार नहीं किया होता तो आज सरकार की नीतियों से नाराज प्रदेशवासी कब का सरकार उखाड़ फेंक दी होती। इसमें शासन द्वारा लोगों को योजनाओं का लाभ दिए जाने की वाहवाही तो ली, लेकिन प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी, किसानों के फसल के वाजिब दाम, आदिवासी परिवारों तक पहुंचने वाली योजनाओं का समुचित लाभ पर ही भाषण दे रहे है। पिछले १४ वर्षो से सिर्फ लाडली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क शिक्षा योजना, बिल माफी की घोषणाओं को दोहरा-दोहरा कर विकास का डंका चारो ओर बजा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने आजतक व्यापमं, मंदसौर गोली कांड, मालवा में ५ हजार बच्चों पर मामला दर्ज, दुष्कर्म पर म.प्र. का बढ़ता ग्राफ सहित अन्य मामलों के संबंध में जानकारी नहीं देते। महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में सुप्रीम कोर्ट ने तो दो टूक में कहा है कि म.प्र. में रोजाना ६ महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पांच वर्षो में सभी वर्गो के गरीब परिवारों को पक्का आवास, बेरोजगार युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देना भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की होने का भी दावा किया।
प्रेसवर्ता में जीतू ने प्रभारी मंत्री को दलबदलू व स्थानीय विधायक को अकर्मण्य कह कसा तंज
प्रेसवर्ता में जीतू ने प्रभारी मंत्री को दलबदलू व स्थानीय विधायक को अकर्मण्य कह कसा तंज
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें