अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 अप्रैल को बस स्टैण्ड स्थित ऑटो स्टैण्ड में जुआं खेलते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नगद 1150 रूपए एवं ताश की गड्डी जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ऑटो स्टैण्ड में ऑटो के अंदर बैठ कर चार लोग जिनमें सीताराम केवट, शिवचरण प्रजापति, संजय कुमार यादव एवं हामीद खान को जुआं खेलते हुए मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1150 रूपए नगद जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें