Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विशिष्ट संस्था एकलव्य का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में गिरा 35.39 प्रतिशत नीचे

शुक्रवार, 3 मई 2019

/ by News Anuppur
 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 
77 दर्ज छात्र-छात्राओं में 30 हुए उत्र्तीण, प्राचार्य व शिक्षको की लापरवाही आई सामने  
अनूपपुर। जिले की एक मात्र विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीबीएससी कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम काफी चैकाने वाले आए है। जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 35.39 प्रतिशत नीचे गिर गया है। जिले की इस विशिष्ट संस्था में विद्यालय समिति के अध्यक्ष स्वयं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर है जिसके बावजूद विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष 38.96 प्रतिशत आया है। जिसमें विद्यालय में दर्ज कुल 77 छात्र-छात्राओं में 30 उत्र्तीण, 26 बच्चे पूरक एवं 21 बच्चे फेल हो गए। जिसमें संकायवार में वाणिज्य संकाय में 14.71 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 51.43 प्रतिशत एवं गणित संकाय में 87.50 प्रतिशत रहा है। जो वर्ष 2018-19 में इस घटते परीक्षा परिणाम देने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षको पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
38.96 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम 
सीबीएससी कक्षा 12 वीं का 1 मई को परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के बाद जहां जिले की विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 38.96 प्रतिशत आने पर चर्चाओं में है। जहां वाणिज्य संकाय में दर्ज 34 बच्चो में मात्र 5 बच्चे उत्र्तीण जिसमें 5 बच्चे द्वितीय, 15 पूरक एवं 14 अनुत्र्तीण, विज्ञान संकाय में 35 दर्ज बच्चो में 18 उत्र्तीण जिसमें 6 बच्चे प्रथम, 12 बच्चे द्वितीय, 10 पूरक, 7 अनुर्तीण एवं गणित संकाय में दर्ज 8 बच्चो में 7 बच्चे उत्र्तीण जिसमें 2 बच्चे प्रथम, 5 बच्चे द्वितीय, 1 पूरक आए है। जिसमें प्राचार्य अनिल गुप्ता पर शैक्षणिक गुणवत्ता पर कोई ध्यान नही दिया गया।
पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 35.39 प्रतिशत नीचे गिरा 
जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पिछले वर्ष 40 छात्रो में 39 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 29 छात्र उत्र्तीण रहे तथा 7 छात्र पूरक तथा 3 फेल रहे जहां पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम 74.35 फीसदी रहा। जिसमें 4 छात्र प्रथम श्रेणी, 25 द्वितीय श्रेणी एवं 3 तृतीय श्रेणी तथा 7 छात्र पूरक रहे। जबकि इस शैक्षणिक सत्र में विद्यालय का परिक्षा परिणाम 38.96 प्रतिशत में गिरावट आ गया है।
करोडो खर्च के बाद भी गिरती शैक्षणिक स्तर 
एक ओर विशिष्ट संस्था एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार करने के लिए निः शुल्क कोचिंग क्लासेस, समस्त कम्पटीशन के लिए पुस्तके, प्रत्येक बच्चो को प्रत्येक माह 100 से 115 रूपए की दर से किट बैग उपलब्ध कराकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को ऊंचा उठाने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। जहां पूर्व प्राचार्य पट्टावी द्वारा विद्यालय के हितार्थ के लिए रखी राशि को वर्तमान प्राचार्य अनिल गुप्ता द्वारा अन्य खर्चो के लिए सिर्फ इस वर्ष बिल बाउचर में ही व्यस्त रहे है।
प्राचार्य और शिक्षको की बडी लापरवाही
विशिष्ट संस्था की शैक्षणिक स्तर को नीचे गिराने में जहां प्राचार्य अनिल गुप्ता एवं शिक्षको की बडी लापरवाही सामने आई है। जहां पर छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर पर ध्यान नही देते हुए बडी लापरवाही बरती गई है। वहीं विशिष्ट संस्था के प्राचार्य को जहां विद्यालय कैम्पस में रहना अनिवार्य किया गया है, वहीं प्राचार्य अनिल गुप्ता कैम्पस के क्वाटर में ना रहकर चेतना नगर स्थित अपने निजी मकान में ही निवास करते है। जिसके कारण विद्यालय में चलने वाली कक्षा कोचिंग एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं अतिरिक्त कक्षा का संचालन नही होने से परीक्षा परिणाम निराशाजनक एवं उनकी लापरवाही का एक सबसे बड़ा कारण है।
इनका कहना है
निश्चिित ही परीक्षा परिणाम निराशा जनक है, एैसा क्यो हुआ है इसकी जांच की जाएगी एवं अलगी बार के परीक्षा परिणाम में सुधार लाया जाएगा।
डी.एस. राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR