Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग निर्माण के दौरान जेसीबी से दब कर मजदूर की मौत

शुक्रवार, 10 मई 2019

/ by News Anuppur

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत राजेन्द्रग्राम से जैतहरी सड़क निर्माण के दौरान 10 मई की सुबह लगभग 6 बजे जेसीबी मशीन के ऑपरेटर की लापरवाही से सड़क निर्माण में लगे मजदूर मनोज राठौर उर्फ खेमचंद्र पिता भूपत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोबरी की जेसीबी मशीन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि जैतहरी से राजेन्द्रग्राम सड़क का निर्माण जीआरटीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जहां जेसीबी मशीन ऑपरेटर की लापरवाही से सड़क निर्माण में लगे मजदूर मनोज राठौर के ऊपर मशीन चढ़ जाने से जहां उसकी मौत हो गई, जिसके बाद जेसीबी ऑपरेटर सहित सड़क निर्माण में लगे अधिकारी कर्मचारी मौके से भाग निकले, जिसके बाद आसपास के लोगो ने सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माणाधीन एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानको का उपयोग न कर मजदूरो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां पर बिना अनुभव के जेसीबी आॅपरेट द्वारा मशीन चलाए जाने की चर्चा सामने आई है। वहीं सड़क निर्माण में लगे मजदूरो को बिना सुरक्षा उपकरण दिए ही कार्य करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जेसीबी मशीन ऑपरेटर के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR