अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत अमरकंटक तिराहा में एयरटेल का टाॅवर लगाने के नाम से 67 हजार 645 रूपए की धोखाधडी किए जाने की शिकायत बृजलाल रजक पिता बाबूलाल रजक निवासी अमरकंटक तिराहा द्वारा 9 मई को थाने पहुंच लिखित शिकायत की गई। शिकायत में बृजलाल रजक ने बताया की 2 अप्रैल को उसके मोबाइल नंबर 6260187168 पर 9416290352 मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें उसने अपना नाम अमित मिश्रा बताते हुए अपने आपको जीटीएल टेलीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के पद बताते हुए एयरटेल का टाॅवर लगाने के लिए जमीन की आवश्यकता की बात कही जिसमें टाॅवर लगाने के पश्चात 40 लाख अग्रिम राशि प्रदान करने तथा टाॅवर का मासिक किराया 30 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाने के लिए आवेदन पत्र जिसकी प्रोसेस फीस 1200 रूपए एवं एनओसी प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा, जिसके लिए 20 हजार 500 रूपए फीस जमा करने होगे। उक्त दोनो रकम एक्सिस बैंक खातेदार मोतीराम के खाता क्रमांक 918010081100485 में जमा करना होगा। जिसके बाद प्रार्थी ने उसी नंबर पर फोन कर अपने मोबाइल नंबर पर वाॅट्सअप के माध्यम से जीटीएल टेलीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से फर्जी, कूटरचित दस्तावेज प्रार्थी की मामी पुष्पा रजक के नाम से एक फर्जी एग्रीमेंट बांड तेयार करके भेजा और उस पर प्रार्थी के हस्ताक्षर कर वाॅटसअप के माध्यम से पुनः वापस भेजने की बात कहीं। जिस पर प्रार्थी ने जमीन के दस्तावेज एवं एग्रीमेंट बांड पर हस्ताक्षर करके दस्तावेज वाॅटसअप कर दिया। जिसके बाद पुनः मोबाइल नंबर 9416290352 से प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फोन आया और पुनः अलग-अलग तीन तिथियों में 17 हजार 700, 20 हजार 745 एवं 7 हजार 500 रूपए कुल 67 हजार 645 रूपए उक्त खाता में जमा करवाया गया। जिसके बाद से उक्त कंपनी का कोई भी व्यक्ति जमीन देखने नही आने पर प्रार्थी ने अपने आप को ठगा महसूस किया। जिसके बाद उक्त नंबर पर संपर्क करने पर उसने दोबार 5 हजार 500 रूपए जमा करने के लिए कहा और मेरे नंबर पर लगातार 4 से 5 दिनो से फोन कर रूपए जमा करने की बात कही जा रही है। जिस पर बृजलाल रजक ने धोखाधडी किए जाने पर व फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार किया जाकर 67 हजार 645 रूपए ठगे जाने की शिकायत करते हुए उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
अनूपपुर में टाॅवर लगाने के नाम से 67 हजार की हुई धोखाधडी
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत अमरकंटक तिराहा में एयरटेल का टाॅवर लगाने के नाम से 67 हजार 645 रूपए की धोखाधडी किए जाने की शिकायत बृजलाल रजक पिता बाबूलाल रजक निवासी अमरकंटक तिराहा द्वारा 9 मई को थाने पहुंच लिखित शिकायत की गई। शिकायत में बृजलाल रजक ने बताया की 2 अप्रैल को उसके मोबाइल नंबर 6260187168 पर 9416290352 मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें उसने अपना नाम अमित मिश्रा बताते हुए अपने आपको जीटीएल टेलीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के पद बताते हुए एयरटेल का टाॅवर लगाने के लिए जमीन की आवश्यकता की बात कही जिसमें टाॅवर लगाने के पश्चात 40 लाख अग्रिम राशि प्रदान करने तथा टाॅवर का मासिक किराया 30 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाने के लिए आवेदन पत्र जिसकी प्रोसेस फीस 1200 रूपए एवं एनओसी प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा, जिसके लिए 20 हजार 500 रूपए फीस जमा करने होगे। उक्त दोनो रकम एक्सिस बैंक खातेदार मोतीराम के खाता क्रमांक 918010081100485 में जमा करना होगा। जिसके बाद प्रार्थी ने उसी नंबर पर फोन कर अपने मोबाइल नंबर पर वाॅट्सअप के माध्यम से जीटीएल टेलीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से फर्जी, कूटरचित दस्तावेज प्रार्थी की मामी पुष्पा रजक के नाम से एक फर्जी एग्रीमेंट बांड तेयार करके भेजा और उस पर प्रार्थी के हस्ताक्षर कर वाॅटसअप के माध्यम से पुनः वापस भेजने की बात कहीं। जिस पर प्रार्थी ने जमीन के दस्तावेज एवं एग्रीमेंट बांड पर हस्ताक्षर करके दस्तावेज वाॅटसअप कर दिया। जिसके बाद पुनः मोबाइल नंबर 9416290352 से प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फोन आया और पुनः अलग-अलग तीन तिथियों में 17 हजार 700, 20 हजार 745 एवं 7 हजार 500 रूपए कुल 67 हजार 645 रूपए उक्त खाता में जमा करवाया गया। जिसके बाद से उक्त कंपनी का कोई भी व्यक्ति जमीन देखने नही आने पर प्रार्थी ने अपने आप को ठगा महसूस किया। जिसके बाद उक्त नंबर पर संपर्क करने पर उसने दोबार 5 हजार 500 रूपए जमा करने के लिए कहा और मेरे नंबर पर लगातार 4 से 5 दिनो से फोन कर रूपए जमा करने की बात कही जा रही है। जिस पर बृजलाल रजक ने धोखाधडी किए जाने पर व फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार किया जाकर 67 हजार 645 रूपए ठगे जाने की शिकायत करते हुए उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें