Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

संस्कार विधि महाविद्यालय में सायबर लाॅ विषय पर कार्यशााला संपन्न

शुक्रवार, 10 मई 2019

/ by News Anuppur


अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर में सायबर लाॅ विषय पर कार्यशााला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में डाॅ. सुभाष कुमार जैन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आपराधिक मनः स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ रहे अपराधों को रोकने के उपायों को बताने के साथ ही सायबर क्राइम को रोकने के लिए नेट बैंकिंग करते समय अपना पासवर्ड गलत हाथो में न लगे इसके लिए उसे बदलते रहने, एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानी बरतने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं विधि के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। श्री जैन ने कहा कि सायबर अपराधों से बचाव का उपाय समाज में जागरूकता है। इस मौके पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल ने भारतीय दंड संहिता से संबंधित प्रावधान एवं मोबाईल के बढ़ते दुरूपयोग के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य नबोद छपरा ने आभार व्यक्त किया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रोफेसर अवधेश त्रिवेदी, केनेडी भीमटे, ऋषि पांडेय, दीपक डहेरिया, महेश साकेत, पीएलव्ही आयुष सोनी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR