Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दो पक्षो के विवाद में चला फरसा, दो पर हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध

सोमवार, 20 मई 2019

/ by News Anuppur
घायल विकई कहार 
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 मई की रात शाम लगभग 8 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 10 पुरानी बस्ती निवासी विकई कहार के ऊपर बिसाहू कहार एवं दादूराम कहार निवासी चेतना नगर अनूपपुर ने फरसी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उमेश कहार पिता विकई कहार की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों बिसाहू एवं दादूराम के खिलाफ धारा 294, 307 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों की पता तलाश में जुटी हुई है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश कहार ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 15 मई की शाम 7 बजे विकई कहार पिता सहदईया कहार उम्र 62 वर्ष निवासी बिहारी काॅलोनी अनूपपुर के उज्जवल काॅलोनी में अपने प्लाॅट का समतलीकरण करने हेतु जेसीबी मशीन मंगाए थे, जहां हमारे प्लाॅट के बगल से मशीन बाडी खड़ी थी, जहां मै तथा राकेश कहार, रामचन्द्र कहार एवं मेरे पिता विकई कहार खड़े होकर जेसीबी मशीन को बाडी के अंदर से खेत में ले जाने की योजना बना रहे थे, उसी समय दादूराम कहार जेसीबी मशीन के सामने आकर खड़ा हो गया और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जेसीबी मशीन हटाने की बात कही, जिस पर मै तथा राकेश कहार ने दादूराम कहार को मशीन के सामने से हटाने लगे जहां खेत की ओर से बाडी से कूद कर बिसाहू कहार हाथ मं फरसी लेकर आया और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मेरे पिता विकई कहार के ऊपर हत्या करने की नीयत से उनकी गर्दन पर जोरदार किया, जहां मेरे पिता के झूकने पर उनके बाई तरफ कान के बाजू से गाल तक लग गया। जिससे वे लहुलुहान हो गए। जिसके बाद मै और राकेश कहार दौडकर बेसाहू कहार से फरसी छीनने का प्रयास किए जहां दादूराम कहार भी बिसाहू कहार का साथ देते हुए फरसी को पकड़ लिया, जहां फरसी छीनाछपटी में में राकेश कहार के सीने में भी लगा। इस बीच रामचन्द्र कहार, शिवरतन कहार भी आ पहुंचे तब बिसाहू कहार गली से भाग निकला। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल विकई कहार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR