अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौडी में आम रास्ता के बीच होकर विद्युत तार ले जाते समय मोटर साईकिल से निकल रहे बाइक सवार के गले में तार बुरी से फंस गई। जिसकी शिकायत मोटर साईकिल चालक गणेश प्रसाद केवट ने कोतवाली में दर्ज कराई, जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय यादव निवासी बिजौडी एवं सीनू जायसवाल पिता ननका निवासी पसला के खिलाफ धारा 336, 294, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार गणेश प्रसाद केवट पिता जयलाल केवट उम्र 31 वर्ष निवासी टिकरी टोला झगरहा टोला थाना अमलाई अपने छोटे भाई कमलेश केवट के साथ थाना पहुंच शिकायत करते हुए बताया की 18 मई की शाम लगभग 6.30 बजे मै अपनी मोटर साईकिल से बिजौडी से अपने घर टिकरी टोला जा रहा था, जहां रास्ते में ग्राम बिजौडी धनंजय यादव के घर के पास रास्ते पर विजय यादव अपने खेत में लाइट के लिए बिजली का तार ले जा रहा था, इस बीच मै अपनी मोटर साईकिल से रास्ते से होकर निकला जहां रोड के बीच से गए तार में मेरा गला फंस कर बुरी तरह कट गया मै बाइक से नीचे गिर गया। जिसके बाद मैने अपने भाई कमलेश केवट को फोन कर बुलाया और विजय यादव के साथ इलाज के लिए अनूपपुर आ रहा था जहां ग्राम पसला में ग्रीन स्पार्ट ढाबा के संचालक सीनू ने ढाबे में खड़े लोगो के साथ मुझे बुलाकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए विजय यादव को कहा ले जा रहे हो की बात कहते हुए मारपीट की गई, जिसके बाद मेरे भाई कमलेश केवट ने बीच बचाव कर मुझे बचाया। वहीं शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपी विजय यादव एवं सीनू जायसवाल के खिलाफ धारा 336, 294, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें