अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास के पास मैजिक वाहन एवं मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त में मोटर साईकिल चालक की मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार 17 मई की रात नौरोजाबाद से बिना नंबर की मोटर साईकिल से ग्राम परसवार की ओर आते समय ग्राम मेडियारास के पास मैजिक वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0632 से सामने से ठोकर मारे जाने पर बाइक में सवार दो लोग जिनमें गुलाब वर्मा उर्फ धनपत वर्मा पिता राजकरण उम्र 32 वर्ष निवासी सिंघवारा नौरोजाबाद की मौत हो गई वहीं अरूण वर्मा पिता भोले वर्मा निवासी परसवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां आसपास के लोगो ने तत्काल सूचना 100 डाॅयल, 108 एम्बुलेंस वाहन सहित पुलिस को दी गई। वहीं सूचना के लगभग आधे घंटे तक चचाई पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस के नही पहुंचने पर जहां ग्रामीणो में आक्रोश देखा गया, वहीं पास से ही गुजर रहे कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक अब्दुल कलीम सहित ग्रामीणो ने निजी वाहन से घायल अरूण वर्मा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिसके बाद 100 डाॅयल के पहुंचने पर दुर्घटना में मृत हुए गुलाब उर्फ धनपत वर्मा को 100 डाॅयल से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के जिला भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मैजिक वाहन व मोटर साईकिल की आमने-सामने भिड़त, एक की मौत

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें