अनूपपुर। पहल इन्फ्रोसिस्टम कंपनी द्वारा कराए गए कार्यो का भुगतान नही किए जाने की शिकायत 28 मई को दो दर्जन से अधिक मीटर वाचको ने कोतवाली अनूपपुर में की। जहां शिकायत में मीटर वाचको ने बताया की पहल इन्फ्रोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मीटर वाचक पद पर लडको की भर्ती कराई गई थी, जिसमें कंपनी द्वारा कहा गया था की मीटर रीडिंग के आधार पर लडको को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा जिसका 4 रूपए प्रति मीटर रीड़िग तथा बिलिंग 1 रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा। जिसमें हम सब कार्य में लग गए और माह दिसम्बर-जनवरी से कार्य की शुरूआत की गई। लेकिन 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी हमें कोई भी भुगतान नही दिया गया न ही किसी प्रकार का एडवांस मिला। मीटर वाचको ने बताया की हम लोगो के द्वारा इस भीषण गर्मी में गांव-गांव एवं शहर की गलियों में हमने काम किया है किन्तु पहल इन्फ्रोसिस्टम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हमारा शोषण किया गया एवं कंपनी के मैनेजर आदित्य मिश्रा के द्वारा भी किसी प्रकार की जानकारी नही दी जा रही है। वहीं मीचर वाचक अजीत पटेल, भानू प्रताप पटेल, विजय कोल, नारेन्द्र शुक्ला, आशीष कुमार पटेल, सतेन्द्र कुमार पटेल, ओमप्रकाश पटेल, अनिल मिश्रा, सतीश पटेल, पंकज पटेल, दिलीप पटेल, जोगेन्द्र पटेल, प्रकाश रजक एवं सत्यम शुक्ला ने कंपनी द्वारा कराए गए कार्यो का भुगतान दिलाए जाने के साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की की मांग की है।
चार माह से मीटर वाचको को नही किया गया भुगतान, कोतवाली में हुई शिकायत
अनूपपुर। पहल इन्फ्रोसिस्टम कंपनी द्वारा कराए गए कार्यो का भुगतान नही किए जाने की शिकायत 28 मई को दो दर्जन से अधिक मीटर वाचको ने कोतवाली अनूपपुर में की। जहां शिकायत में मीटर वाचको ने बताया की पहल इन्फ्रोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मीटर वाचक पद पर लडको की भर्ती कराई गई थी, जिसमें कंपनी द्वारा कहा गया था की मीटर रीडिंग के आधार पर लडको को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा जिसका 4 रूपए प्रति मीटर रीड़िग तथा बिलिंग 1 रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा। जिसमें हम सब कार्य में लग गए और माह दिसम्बर-जनवरी से कार्य की शुरूआत की गई। लेकिन 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी हमें कोई भी भुगतान नही दिया गया न ही किसी प्रकार का एडवांस मिला। मीटर वाचको ने बताया की हम लोगो के द्वारा इस भीषण गर्मी में गांव-गांव एवं शहर की गलियों में हमने काम किया है किन्तु पहल इन्फ्रोसिस्टम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हमारा शोषण किया गया एवं कंपनी के मैनेजर आदित्य मिश्रा के द्वारा भी किसी प्रकार की जानकारी नही दी जा रही है। वहीं मीचर वाचक अजीत पटेल, भानू प्रताप पटेल, विजय कोल, नारेन्द्र शुक्ला, आशीष कुमार पटेल, सतेन्द्र कुमार पटेल, ओमप्रकाश पटेल, अनिल मिश्रा, सतीश पटेल, पंकज पटेल, दिलीप पटेल, जोगेन्द्र पटेल, प्रकाश रजक एवं सत्यम शुक्ला ने कंपनी द्वारा कराए गए कार्यो का भुगतान दिलाए जाने के साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की की मांग की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें