बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 मई को बाजार में असमां ट्रेवल्र्स बस का चालक द्वारा शराब के नशे बस लहराते हुए चलाने पर पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया की नगर भ्रमण के दौरान बाजार के पास खमरौध से पेण्ड्रा चलने वाली असमां बस क्रमांक सीजी 10 जी 0658 के चालक द्वारा यात्रियों को बैठाकर लापरवाही पूर्वक लहराते हुए बस को रूकवाया गया। जहां बस चालक मुस्ताद पिता अमीर अली उम्र 35 वर्ष निवासी सिवनी पेण्ड्रा रोड ने शराब के नशे में था, जिसके बाद चालक का मेडिकल करवाते हुए बस को जब्त करते हुए धारा 184, 185, 130 (1/177), 130 (3/177) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नशे में लहराते हुए बस चलाने पर पुलिस ने असमां बस किया जब्त
बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 मई को बाजार में असमां ट्रेवल्र्स बस का चालक द्वारा शराब के नशे बस लहराते हुए चलाने पर पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया की नगर भ्रमण के दौरान बाजार के पास खमरौध से पेण्ड्रा चलने वाली असमां बस क्रमांक सीजी 10 जी 0658 के चालक द्वारा यात्रियों को बैठाकर लापरवाही पूर्वक लहराते हुए बस को रूकवाया गया। जहां बस चालक मुस्ताद पिता अमीर अली उम्र 35 वर्ष निवासी सिवनी पेण्ड्रा रोड ने शराब के नशे में था, जिसके बाद चालक का मेडिकल करवाते हुए बस को जब्त करते हुए धारा 184, 185, 130 (1/177), 130 (3/177) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

'