Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जमुना काॅलरी में नगर व मंदिर के पास से अंग्रेजी शराब दुकान दूर हटाने की मांग

मंगलवार, 28 मई 2019

/ by News Anuppur

कोतमा। अंग्रेजी शराब दुकान को नगर से एवं मंदिर से दूर स्थानांतरित किए जाने एवं अवैध अंग्रेजी शराब की पैकारी को बंद करवाए जाने के लिए महिला संगठन अकबरी बेगम, प्रदेश युवा संगठन पंकज पांडेय, बजरंगी सेवा राजा शर्मा, रिंकू तिवारी, हिन्दू युवा वायनी अरविंद गुप्ता एवं शिवसेना जिलाध्यक्ष पवन पटेल ने 27 मई को लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी अधिकारी से की है। जहां शिकायत में उन्होने बताया की जमुना काॅलरी में शीतला मंदिर के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है जिससे मंदिर आने जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दो का प्रयोग किया जाता है। उन्होने बताया की अंग्रेजी शराब की दुकान नगर के हृदय स्थल पर है। इतना ही नही अवैध तरीके से जमुना शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पास, भालूमाडा लाईन दफाई, भालूमाडा पीली दफाई, भालूमाड़ा हनुमान दफाई शासकीय विद्यालय के पास अंग्रेजी शराब की पैकारी की जाती है। जिसके कारण वहां निवास करने वाले आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं विद्यालय अध्ययन करने जाने वाले विद्यार्थियों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। जिसको लेकर भालूमाड़ा पुलिस को कई बार अवगत कराया गया परंतु कोई कार्यवाही नही की जा रही है। सभी संगठनो ने निवेदन किया है कि 10 दिनो के अंदर अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थानांतरित करवाने एवं अवैध शराब की पैकारी को बंद करवाया जाए अन्यथा प्रदेश युवा उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR