Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पुलिस एवं यातायात विभाग ने रैली निकाल तम्बाकू निषेध पर लोगो को किया जागरूक

शनिवार, 1 जून 2019

/ by News Anuppur


पुलिस, यातायात, जीआरपी, आरपीएफ के जवानो सहित ऑटो चालको को दिलाई शपथ 

अनूपपुर। विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर कोतवाली अनूपपुर परिसर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पाद का सेवन करने से होने वाले नुकासानो की जानकारी देने के साथ ही छोड़े जाने की शपथ कोतवाली एवं यातायात पुलिस ने करते हुए कोतवाली अनूपपुर से रैली निकाल आम नागरिको को भी तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पाद का सेवन नही किए जाने के लिए जागरूक किया गया। 31 मई को कोतवाली अनूपपुर परिसर में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय एवं यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा सहित पुलिस बल के जवनो ने तम्बाकू एवं उससे बने उत्पाद को छोड़े जाने की शपथ दिलाई गई, जहां कोतवाली एवं यातायात पुलिस के जवनो ने शपथ ली तथा रैली बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन चैराहा पहुंची जहां रेलवे स्टैण्ड में एसडीओपी उमेश गर्ग ने कोतवाली, यातायात, जीआरपी, आरपीएफ सहित ऑटो चालको  सहित अन्य चार पहिया वाहन चालको को खड़ा कर तम्बाकू एवं उससे बने उत्पाद का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद एसडीओपी उमेश गर्ग ने कहा की तम्बाकू एक धीमे जहर की तरह होता है, जो उपयोग करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत के मुंह की ओर धकेल देता है फिर भी लोग जाने अनजाने में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते जा रहे है। धीरे-धीरे यह शौक लत में बदल जाता है और ना चाहते हुए भी लोग नशा करने को मजबूर होते है।


                                           एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने दिलाई शपथ 




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR