अनूपपुर। ग्राम हर्री में 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन बनाए जाने के लिए 17 जून को भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने भूमि निरीक्षण करते हुए छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भूमि पूजन करने से इंकार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू अनूपपुर द्वारा 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण किए जाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ग्राम हर्री में परिवहन कार्यालय के पीछे भूमि का चयन किया गया था।
जहां भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह भूमि पूजन करने पहुंचे। जहां विधायक ने भूमि का निरीक्षण करते हुए उक्त चयनित भूमि छात्र-छात्राओं के सुरक्षा एवं आवागमन के साधन नही होने के साथ जंगल में स्थित होने पर नाराजगी जताई। इस बीच भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे आम लोगो ने भी छात्रावास निर्माण के लिए उक्त भूमि उचित नही होने की बात कही। जिसके बाद विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भूमि पूजन करने से इंकार करते हुए कार्यक्रम को निरस्त कर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से फोन पर चर्चा कर छात्रावास की सुरक्षा देखते हुए पुनः नए भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा की आवागमन की दृष्टिकोण से भी यह भूमि उपयुक्त नही है जहां अनूपपुर से छात्राओं को छात्रावास तक पहुंचने के लिए न तो आवागमन का साधन है, जिसके लिए नपा अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ही भूमि चयनित किया जाए। जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही छात्रावास के लिए नए भूमि चयन की प्रक्रिय प्रारंभ करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें