Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

उपसरपंच ओमकार की हत्या के तीन आरोपियों सहित एक नाबालिग गिरफ्तार

मंगलवार, 18 जून 2019

/ by News Anuppur

अवैध संबंधो के कारण डंडे व टांगी से वार कर वारदात को दिए थे अंजाम
कोतमा। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मोहरी में 12 जून को खून से लथपथ उपसरपंच आंेमकार सिंह का शव जंगल में मिलने के मामले में पुलिस ने अवैध संबंधों के कारण हत्या किए जाने का खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए भालूमाडा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आस्तीक खान ने बताया की हत्या के बाद पुलिस द्वारा जहां आरोपी की पतासाजी में लगातार मौहरी एवं जमगांव में पूछताछ कर रही थी, जहां 17 जून को मुखबिर की सूचना एवं संदेह के आधार पर चूरण सिंह एवं उसके भतीजा बब्लू को भालूमाड़ा चैक से पूछताछ के लिए पकड़ा गया। जहां पुलिस द्वारा की गई सख्ती के साथ पूछताछ में चूरण सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ओमकार की हत्या करना स्वीकार किया। वहीं घटना के बाद से फरार दोनो आरोपी जिसमें भाई संतोष सिंह के मौहरी में छिपे होने तथा भतीजा तीरथ सिंह को उसके घर जमगांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण मृतक ओमकार सिंह का आरोपी चूरण सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि इसके पूर्व भी चूरण की पत्नी ने ओमकार सिंह के खिलाफ कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जो न्यायालय में चल रहा है। घटना के संबंध में चूरण सिंह ने बताया कि वह ओमकार सिंह की हरकतो से परेशान था, पेशे से चालक चूरण सिंह हमेशा घर से बाहर रहता था। उसकी गैर मौजूदगी में ओमकार सिंह का उसके घर आना जाना था। जिस पर 11 जून को चूरण सिंह घर आया और अपने भाई संतोष व अन्य दो भतीजों के साथ मिलकर ओमकार की हत्या करने की योजना बनाई। जहां 12 जून की सुबह 9 बजे जब ओमकार सिंह जंगल के रास्ते जा रहा था, तभी चूरण सिंह, संतोष सिंह, भतीजा बबलू एवं तीरथ चारों ने मिलकर ओमकार पर लाठी-डंडे से वार करते हुए टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। जहां हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बांधकर जंगल में बने गड्ढे में फेंककर उस पर पत्ते व झाडियां डालकर शव का छिपाने का प्रयास किया और उसके बाद वहां से सभी भाग निकले। जिसके बाद भालूमाडा पुलिस ने चारों आरोपियों जिसमें चूरण सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 30 वर्ष, भाई संतोष सिंह पिता छोटेलाल उम्र 34 वर्ष, भतीजा बबलू उर्फ उदय सिंह पिता समरत सिंह उम्र 26 वर्ष सहित एक अन्य नाबालिग भतीजा के खिलाफ 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को कोतमा न्यायालय एवं नाबालिक को किशोर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। वहीं आरोपियों को पकडने में उपनिरीक्षक एसआई आस्तीक खान, महिला उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते, आरक्षक करमजीत सिंह, दिनेश कोल, विवेक त्रिपाठी, जागेश्वर कोल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR