अनूपपुर। रेत के अवैध परिवहन की लगातार शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने 18 जून की सुबह को रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक रविकांत शर्मा ने बताया की ग्राम सोन मौहरी में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1074 को रोक कर ट्रैक्टर ट्राॅली में लोड रेत
से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक कृष्ण कुमार राठौर ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाने में लाकर खड़ा करवाते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1) (5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें