अनूपपुर। जिला मुख्यालय में संचालित लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल अनूपपुर में स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय के नए शिक्षण सत्र की शुरूआत विधि विधान से पूजन अर्चन कर 108 गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने हवन कर स्कूल के नए सत्र को प्रारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रशांत अग्रहरि ने बताया की इस मॉडर्न जमाने में हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे है जिसमें बच्चे इंग्लिश सीखने के साथ कम्प्यूटर भी चला रहे हैं, लेकिन अच्छे संस्कार देने में हम कामयाब नहीं हो रहे है। स्कूल का काम सिर्फ अच्छी शिक्षा देना नहीं होता बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार भी देना होता है, तभी शिक्षा का सही मतलब निकलता है। जिसके लिए हमारा विद्यालय प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें