अनूपपुर। जिला मुख्यालय में 26 जून को भाजपा के चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी ने भाजपा सदस्यता की मुख्यालय स्तर पर भाजपा जिलापदाधिकारियों बैठक ली गई, जिसके बाद पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया। जहां उन्होने बताया की 6 जुलाई से 11 अगस्त तक भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जहां अनूपपुर जिले के लिए 75 हजार सदस्तया का लक्ष्य रखा गया है। विधायक शरतेन्दु तिवारी ने बताया की प्रदेश स्तर पर 84 लाख सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जिला स्तर पर सदस्यता अभियान के लिए 1 से 3 जुलाई के बीच मंडल स्तर पर बैठके करेगे। जो बूथ स्तर तक सदस्य बनाने का कार्य करेगें। जहां बूथ स्तर पर हर घर जाकर संपर्क करेगे। उन्होने बताया कि 6 जुलाई को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके शिक्षाविद, विचारक, समाज सुधारक के रूप में याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेगे। उन्होने कहा की अनूपपुर जिले में अब तक 1 लाख 50 हजार लोग भाजपा के सदस्य है, जिसमें इस बार 75 हजार का लक्ष्य रखा गया है।
बीजेपी लोकतंत्र पर विश्वास करने वाली पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास वाली पार्टी है। वहीं प्राथमिक सदस्यता का उद्देश्य अपनी पहुंच का विस्तार करना एवं इसे समावेशी बनाना है ताकि पार्टी सभी वर्गो के लोगो तक पहुंच बना सके। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा जिले में भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता का कार्य रामदासपुरी एवं रामअवध सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा। जिनके नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर प्राथमिक सदस्यता दिलायेगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला सदस्तया प्रभारी रामअवध सिंह एवं रामदासपुरी सहित भूपेंद्र सिंह, शिवरतन वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे।