Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

खोडरी-जमुड़ी मार्ग पर बने 627.93 की लागत से केवई नदी ब्रिज का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

शनिवार, 29 जून 2019

/ by News Anuppur

वचन पत्र अनुसार सभी जन हितैशी कार्य करेगी प्रदेश सरकार - प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल
कोतमा। मध्यप्रदेश सरकार जन जन के विकास के लिए कटिबद्ध है जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कालनाथ सरकार ने सता संभाली है तब से सतत् विकास के कार्य करने तथा जनता की कैसे भलाई व खुशहाली हो इस दिशा में सतत् प्रयासरत है सरकार तय समय-सीमा में अपनी वचन बद्धता के अनुरूप कार्य करने लगातार प्रयासरत् है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री तथा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जमुड़ी-खोड़री मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में स्वीकृत केवई रिवर ब्रिज लम्बाई 180 मीटर लागत 627.93 लाख का लोकार्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि किसान फसल ऋण माफी योजना के साथ अनेको योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है आपने कहा कि प्रदेश के बजट प्रस्तुत होते ही अधूरे कार्य तथा वचन पत्र में दिये गये सभी बिन्दुओं के लिए आवश्यक पहल शुरू की जायेगी।
आपने विद्युत के निर्बाध आपूर्ति के लिए संकल्प बद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक कोतमा सुनील सराफ, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, सांसद प्रतिनिधि के रूप में बृजेश गौतम, अशोक त्रिपाठी, मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ विधायक पुष्पराजगढ़ ने राज्य सरकार की अल्प अवधि की उपलब्धि की जानकारी दी आपने कहा की हम संकलबद्धता के अनुरूप विकास के कार्य करेगे। विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प के अनुसार किसानों के ऋण माफी का बड़ा कार्य किया है कुछ कृषकों के कर्ज माफी की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव की आचार संहिता  लागू होने के कारण रूक गई थी जिसपर कार्य पुनः प्रांरभ हो गया है, सरकार रके कार्य जन हितैशी है आपने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही अब नामंातरण की कार्यवाही हो जायेगी अब किसी को नामंातरण के लि ए परेशान नही होना होगा। आपने कहा कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 50 विद्युत ट्रांसफार्मर, 50 हैण्डपंप, अल्प समय में लगाये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR