अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका वार्ड क्रमांक १० शांतिनगर में 8 जुलाई की रात धारदार हथियार एवं डंडे से आधा दर्जन बदमाशों ने दोहरी हत्या की घटना को अंजाम दिया। जिसमें फूलचंद सिंह गोंड पिता जोगराम गोंड उम्र 60 वर्ष के घर में घुसकर फूलचंद सिंह सहित मुरली मनोहर सोनी उर्फ मुक्कू सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं घटना में दो महिलाएं सम्पत बार्ई पति स्व. दुर्जन सिंह गोंड और बसंती उर्फ शांति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद 10 जुलाई को कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने शांतिनगर में बसे सभी लोगो सहित बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर उनके आधार कार्ड एवं उनके मूल निवासी संबंधी दस्तावेजो को लेकर उनसे जानकारी थाने में दर्ज कराई। जहां लगभग आधा सैकड़ा शांतिनगर वासी थाने पहुंच अपनी दस्तावेज जमा किए। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया की बाहरी जिलो एवं प्रांतो से आकर कुछ लोग शांतिनगर में बस गए है, जिनसे उनके मूल निवासी दस्तावेज के साथ आधारकार्ड एवं अन्य दस्तावेज लिए जा रहे है। जिसके बाद उन व्यक्तियो के दस्तावेज उनके मूल निवास जिले या प्रांत में बाहरी चलन तहरीर भेजकर उन व्यक्तियो की चरित्र प्रमाण पत्र मांगाया जाएगा। इसके साथ ही निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि इसके साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहर से आकर बसे लोगो को मुसाफिरी दर्ज कराई जा रही है। जिसके कारण कोतवाली में बाहरी व्यक्तियो के रिकार्डो के जमा होने के साथ ही शांतिनगर कॉलोनी में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसा जा सकेगा।
शांतिनगर में बसे बाहरी व्यक्तियो की पहचान करने आधा सैकड़ा लोगो की पहचान करने मंगाए दस्तावेज

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें