132 केव्ही उपकेन्द्र कोतमा में घुस चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 जुलाई को भोला प्रसाद पटेल पिता स्व. रामसजीवन पटेल निवासी वार्ड क्रमांक 4 ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई की 132 केव्ही उपकेन्द्र म.प्र. ट्रांसर्पोट कंपनी लिमिटेड कोतमा के कंट्रोल रूम में अज्ञात चोरो द्वारा अंदर घुसकर बिजली के उपकरणों जिसमें कॉपर वायर, एवजास्ट मोटर, रिम, कूलिंग फैन, क्लैम्प, यार्ड लाईट, टूल बाक्स, कापर राड, बर्तन व एक मोबाइल कीमती लगभग 1 लाख की सामग्री अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 482 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा एन.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में कोतमा थाना प्रभारी आर.के. बैस ने टीम गठित करते हुए अज्ञात चोरो की पतासाजी की गई। जहां मुखबिर की सूचना पर 11 जुलाई को पुलिस ने लखन बसोर पिता मिश्रीलाल बसोर निवासी बनियाटोला, राकेश कुमार उर्फ कल्लू भरिया निवासी बनियाटोला, राहुल पटेल पिता मनबहोर पटेल निवासी सकरा केशवाही को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की गई।
जहां सख्ती के साथ की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी हुए समान जिसमें कॉपर एवं एल्यूमीनियम वायर करीबन 200 मीटर, जला बल वायर २ किलो, एक्जास्ट कूलिंग फैन 2 नग, हैलोजन लाईट व बर्तन कीमती करीबन 40 हजार व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सीडी डान व आरी, हथौडी, पाना व पेचकस, किलोबाट कीमती करीबन 30 हजार रूपए को जब्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है व शेष चोरी गया समाग्री जब्त किया जाना शेष है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के. बैस के नेतृत्व में उनिरीक्षक संजय खलकों, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह, भानू प्रताप, दीपू तिवारी द्वारा की गई।
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 जुलाई को भोला प्रसाद पटेल पिता स्व. रामसजीवन पटेल निवासी वार्ड क्रमांक 4 ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई की 132 केव्ही उपकेन्द्र म.प्र. ट्रांसर्पोट कंपनी लिमिटेड कोतमा के कंट्रोल रूम में अज्ञात चोरो द्वारा अंदर घुसकर बिजली के उपकरणों जिसमें कॉपर वायर, एवजास्ट मोटर, रिम, कूलिंग फैन, क्लैम्प, यार्ड लाईट, टूल बाक्स, कापर राड, बर्तन व एक मोबाइल कीमती लगभग 1 लाख की सामग्री अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 482 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा एन.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में कोतमा थाना प्रभारी आर.के. बैस ने टीम गठित करते हुए अज्ञात चोरो की पतासाजी की गई। जहां मुखबिर की सूचना पर 11 जुलाई को पुलिस ने लखन बसोर पिता मिश्रीलाल बसोर निवासी बनियाटोला, राकेश कुमार उर्फ कल्लू भरिया निवासी बनियाटोला, राहुल पटेल पिता मनबहोर पटेल निवासी सकरा केशवाही को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की गई।
जहां सख्ती के साथ की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी हुए समान जिसमें कॉपर एवं एल्यूमीनियम वायर करीबन 200 मीटर, जला बल वायर २ किलो, एक्जास्ट कूलिंग फैन 2 नग, हैलोजन लाईट व बर्तन कीमती करीबन 40 हजार व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सीडी डान व आरी, हथौडी, पाना व पेचकस, किलोबाट कीमती करीबन 30 हजार रूपए को जब्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है व शेष चोरी गया समाग्री जब्त किया जाना शेष है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के. बैस के नेतृत्व में उनिरीक्षक संजय खलकों, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह, भानू प्रताप, दीपू तिवारी द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें