कोतमा। कोतमा - बुढानपुर मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण जहां आवागमन करने वाले ग्रामीण परेशान है। वहीं इस मार्ग में आमने-सामने हो चले दो बड़े-बड़े गड्ढे सड़क की खुबसुरती बढ़ा रहे है। जिसका आलम यह है कि इस खूबसूरती में जहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, वहीं लोग इस गड्ढे को देख आनंद भी ले रहे है। जानकारी के अनुसार सडक दोनो ओर धसकर कर बड़े गढडो मे तब्दील हो गई है, जिससे वाहन चालक एवं राहगीर दुर्घटना को आवागम करने के साथ इन गड्ढो को बचकर निकलने का पूरी तरह से प्रयास व अभ्यास कर चुके है। सडक मे हो चुके जानलेवा गड्ढे की सुधार की मंाग की गई, लेकिन प्रबंधन द्वारा सड़क की इस खूबसूरती को हटाने लोगो की शिकायतो व मांगो को अनदेखी किए हुए है। ७ गांव के ग्रामीण जहां इसी मार्ग से आवागामन करते है लेकिन दिन मे किसी प्रकार लोग वाहन निकाल कर अपने गतंव्य स्थान तक तो पहुंच जाते है। लेकिन रात के समय आवागमन करने का खतरा बना हुआ है।
जहां बारिश का पानी गड्ढो में भर जाता है, जिससे गड्ढा नजर नही आता, जिससे बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। बताया जाता है कि बारिश के कारण सडक टूटने के साथ धस गई है। उक्त घटना एक सप्ताह से ज्यादा दिनो के बाद भी जिम्मेदारो द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्राम बुढानुपर सहित सडक किनारे रहने वाले दर्जनो घरो के लोग उसी मार्ग से आवागमन करते हुए जिसके बाद भी प्रशासन के लोग आंख मूंदकर बैठे है। जिससे बडी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
कोतमा - बुढानपुर मार्ग की खूबसूरती, दुर्घटना की आशंका में डरे रहते राहगीर
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें