Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जल समस्या से राहत दिलाने पीएचई अधिकारियों के साथ सिद्धार्थ शिव सिंह ग्रामीणों से हुए रूबरू

मंगलवार, 11 जून 2019

/ by News Anuppur

3 दिनो के अंदर बंद नलजल एवं हैण्डपंप सुधारने के साथ नए हैण्डपंप लगाने दिया गया आश्वासन
अनूपपुर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जहां जल स्तर नीचे चले जाने के कारण क्षेत्र में जल संकट की समस्या गंभीर बनी हुई है, जहां भीषण जल समस्या को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में लोगो को राहत दिलाने के लिए कई ग्राम पंचायतो जिनमें पसला, बिजौडी, छुलकारी, कोलमी, रक्शा, मझगवां, धनपुरी, धनगवां, बम्हनी एवं छिल्पा में विधायक अनूपपुर के निर्देशन में एसडीओ पीएचई श्री अहिरवार, उपयंत्री दीपक साहू एवं जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने भ्रमण कर नलजल योजना एवं हैण्डपंप की स्थिति के संबंध में ग्रामीणो से जानकारी ली। जहां कई ग्रामो में नलजल योजना के बंद होने, पाईप लाईन टूटी होने, हैण्डपंप खराब होने की जानकारी एवं नए हैण्डपंप की मांगो को ग्रामीणो ने रखा। जिसके बाद इन सभी ग्राम पंचायतो में जल समस्या से निपटने के लिए जानकारी विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह को दी गई। जहां विधायक ने तत्काल पीएचई एसडीओ से चर्चा करते हुए तत्काल बंद पड़ी नलजल योजना को चालू करने के साथ ही बंद हैण्डपंप को चालू करने एवं ग्रामीणो की मांग पर नए हैण्डपंप चालू करने के निर्देश दिए गए। जहां एसडीओ पीएचई एवं उपयंत्री ने 2 से 3 दिनों अंदर बंद पड़ी नलजल योजना को चालू किए जाने, टूटी पाईप लाइन एवं खराब पड़ी हैण्डपंप को सुधारने के साथ ही नए हैण्डपंप लगाए जाने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR