सुरक्षा एवं कार्यवाही की मांग को लेकर भटक रहे परिवार ने एसपी से लगाई गुहार
कोतमा। रूपयो के लेनेदेन के विवाद एवं जहां एक परिवार के चार सदस्यों के साथ जमकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल किए जाने की शिकायत पर कोतमा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने पर 10 जून को कोतमा नगर के वार्ड 8 में निवास करने वाले साहिल अली पिता हामित अली ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा को लिखित शिकायत देते हुए लियाकत अली सहित अरशद, अहमद, अफसर, मुनउअर, रूलअमीन ने मिल कर उसके परिवार के चार सदस्यों पर जान लेवा हमला कर गंभीर घायल किए जाने एवं पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही किए जाने की शिकायत की गई।
जहां शिकायत में बताया की मेरे मामा अनवर अली पिता स्व. मुनव्वर अली निवासी वार्ड क्रमांक 8 में निवास करते है। जहां 9 जून की रात लगभग 10.30 बजे अपने दोस्तो के साथ कोतमा बाजार में बैठे हुए थे तभी लियाकत अली, अरशद अली, अहमद अली बाबू, अफसर अली, मुनउअर अली, रूलअमील एक साथ डंडे एवं हाॅकी लेकर अनवर अली को घेर लिए जहां अपशब्दो का प्रयोग करते हुए उनके भाई रिजवान ली 17 लाख लेकर फरार हो जाने पर जबरन परिवार वालो से पैसो की मांग करते हुए जान से मारने देने की धमकी देने लगे। जहां अनवर अली ने रिजवान अली से द्वारा पैसे लिए जाने की अनभिज्ञता जताई। जिस पर सभी ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। जहां अनवर अली ने इसकी जानकारी भाई इरसाद एवं अपने परिवार को फोन से बताया जिस पर तौसीफ अहमद पिता स्व. वशी अहमद, इरसाद पिता स्व. मुनउअर अली, साहिल अली पिता हामिल अली वार्ड क्रमांक 2 के पास पहुंचे जहां लियाकत अली सहित सभी ने उन पर भारतीय लाॅज के सामने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हे घायल अवस्था में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरो ने सभी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं अनवर अली की हालत को देखते हुए डाॅक्टरो ने उसे बिलासपुर रेफर किया है। साहिल अली ने बताया की पूर्व में भी इन लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी एवं अनवर, इरसाद अली को मारने के साथ घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को दी गई थी किन्तु आरोपीगणों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे वहीं प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से लियाकत अली, अरशद, अहमद, अफसर, मुनउअर, रूलअमीन के विरूद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। जहां पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इनका कहना है
दोनो पक्षो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध है, विवेचना एवं मेडिकल रिर्पोट के बाद धारा बढ़ाई जा सकती है।
संजय खल्को, उप निरीक्षक थाना कोतमा प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें