अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में ममता बालगृह अनूपपुर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र नकवाल उपस्थित रहेे। शिविर के दौरान श्री नकवाल ने बालगृह में उपस्थित बच्चो से चर्चा कर व्यक्तिगत परिचय लिया। उन्होंने वहां की स्थितियों के संबंध में उपस्थित ममता बालगृह के संचालकों से चर्चा की और कहा कि वहां उपस्थित बच्चों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने, बच्चों को बालश्रम से कैसे दूर रखा जाए और माता-पिता पालकों के संरक्षण में उनका उचित पालन पोषण हो पर चर्चा, बच्चों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके घर से दूर रहने के कारण जाने तथा बालगृह संचालिका से उनके निदान हेतु किए किए प्रयासों पर चर्चा की गई।
इस दौरान बालगृह में रह रहे जयपुर के बच्चे की माता से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र नकवाल ने मोबाईल पर चर्चा की और उन्हें शीघ्र बच्चे को अपने साथ लेकर जाने व अपने संरक्षण में रखने को कहा। बालगृह की देख-रेख कर रही सुनिता सोनी ने बताया कि कुछ बच्चे अपने घर-परिवार, गांव की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उनकी फोटो थाने में भेजी गई है, जिससे उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकें। विधिक साक्षरता शिविर में ममता बालगृह से सुनिता सोनी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पांडेय उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें