Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मुख्यमंत्री आवासीय पट्टा की भूमि पर भूरा सेठ का बलपूर्वक कब्जा

गुरुवार, 13 जून 2019

/ by News Anuppur


जिला प्रशासन की अनदेखी, थाना सहित विधायक के पास पहुंची शिकायत
चचाई। थाना चचाईअंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां के वार्ड क्रमांक 11 में शासकीय भूमि पर बरगवां अमलाई के सेठ पर गरीबों के घर को कब्जा करने की शिकायत थाने में हुई है, जहां अमलाई निवासी भूरा सेठ जबरन मुख्यमंत्री आवासीय पट्टा वितरण के तहत गरीब को आवंटित की गई शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है। जानकारी के अनुसार रूपा केवट निवासी बरगवां द्वारा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया की उक्त भूमि ग्राम बरगवां पटवारी हल्का बरगवां की आराजी खसरा नम्बर 606 का अंष रकवा 0.012 हेक्टेयर भूमि का पट्टा ललन पिता रामदुलारे केवट एवं खसरा नंबर 606 का अंष रकवा 0.012 हेक्टयर भूमि का पट्टा हीरालाल केवट पिता रामदुलारे केवट के नाम से तहसीलदार अनूपपुर द्वारा जारी किया गया था, दोनो नंबरो की भूमि को बरगवां निवासी छोटेलाल गुप्ता एवं उसके रिश्तेदार रावेन्द्र गुप्ता द्वारा बलपूर्वक भू- स्वामियों को बेदखल कर भूमि में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
विधायक ने दिए जांच हेतु निर्देश
रूपा केवट निवासी बरगवां द्वारा जबरन भूमि कब्जा होने की शिकायत विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल से की गई, जहां विधायक ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेष कलेक्टर को दिए है। रूप केवट द्वारा बताया गया है कि उसके पति दिव्यांग है और उन्हे शासन द्वारा खसरा नम्बर 606 स्थित ग्राम बरगवां की भूमि आवंटित किया गया था, जहां दबंग द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
इनका कहना है
मेरे आने से पूर्व शिकायत शिकायत थाने में प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच एएसआई पीडी अंधवान द्वारा की जा रही है। जहां उसे निर्देशित किया गया है कि मौके की तश्दीक कर विधिक कार्यवाही करे।
बिजेन्द्र मिश्रा, उप निरीक्षक चचाई


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR