Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले के रणविजय को मिला रजत पदक

गुरुवार, 13 जून 2019

/ by News Anuppur


अमलाई। कराते एशोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में किया गया, जिसमें सब जूनियर प्रतियोगिता क  12-13 आयु के -45 किलो ग्राम भार वर्ग में अनूपपुर जिले के सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी अमलाई के कराते खिलाड़ी रणविजय प्रताप पासवान पिता जयकुमार पासवान म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
फाईनल बाउट में उड़ीसा के खिलाड़ी से रणविजय को हार का सामना करना पड़ा एवं द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे। जहां 13 जून को रणविजय के नगर आगमन पर परिजन एवं प्रशिक्षक किशोर कुमार साकेत सहित जनपद सदस्य पवन कुमार, अखिलेश सिंह, राकेश भगत, हरिपाल, सतवंत, जीपी  राय, चंन्द्रप्रताप, सतीश, रितिक सहित परिजन एवं नगरवासियों ने अमलाई नगरवासियों नें हर्षोल्लास के साथ अमलाई रेलवे स्टेशन पर रजत पदक रणविजय का स्वागत किया गया, जहां सभी नें फूलमाला एवं अतिशबाजी के साथ रणविजय का स्वागत करते हुए रैली निकाल कर नगर भ्रमण की गई। रणविजय अनूपपुर जिले के प्रथम कराते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इसका श्रेय उन्होनें अपने प्रशिक्षक किशोर कुमार साकेत, अपने माता पिता एवं बड़े भाई रामाश्रय सहित रामप्रताप को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR