ज्वाइंट डायरेक्टर ने हर अव्यवस्थाओं की फोटो की अपने मोबाइल कैमरे में की कैद
अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने 14 जून शुक्रवार को भोपाल स्वास्थ्य संचालनालय की 4 सदस्यी टीम ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, जहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा टीम को दिखाने के लिए की गई ऊपरी दिखावा निरीक्षण के दौरान खुल गई। जांच टीम ने दवाई भंडारण से लेकर सफाई व्यवस्थाओं तथा मरीजों की परेशानियों, डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर जमकर असंतोष व्यक्त किया। जिसके बाद जिला चिकित्सालय की व्यवस्थओं को सुधारने एक माह का अल्टीमेंटम देते हुए एक माह बाद फिर से टीम को भेज निरीक्षण करवाए जाने की बात कही गई। टीम में ज्वाईन डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विनोद देशमुख, डॉ. हिमांशु जयसवार, डॉ. प्रमोद गोयल ने जिला चिकित्सालय के कोना एवं चप्पे-चप्पे में जाकर जांच की। जहां टीम को दिखाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई ऊपरी दिखावा की पोल खुल गई। इस दौरान ज्वाईन डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने हर अव्यवस्थाओं की फोटो अपने मोबाइल फोन पर कैद की। जांच टीम ने प्रसव वार्ड, एसएनसीयू वार्ड सहित सामान्य भर्ती वार्ड, ओपीडी, सोनोग्राफी सेंटर, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, टीबी, बर्न, ओटी सेंटर आकास्मि कक्ष, डायलेसि कक्ष सहित दवाई भंडार केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण में लेबर वार्ड की व्यव्स्थाएं संतोषजनक नही पाई गई।
वहीं टीम ने शौचालय में गंदगी को देखकर भड़क गए, जहां तत्काल सफाई के निर्देश देते हुए साफ-सफाई बेहतर व्यवस्था रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं दीवारों पर लगाए गए फलैक्सी तथा मरीजों के लिए बन रहे परेशानी पर तत्काल ऐसे फलैक्सी जिसकी जरूरत नहीं होने पर तत्काल उन्हे हटवाते हुए, भवन में खुले दौड़ रही इलेक्ट्रिक केबल पर नाराजगी जताई एवं ट्रामा सेंटर में बेकार रखे महिला बाल विकास के पलना एवं आनंदम के कपड़े को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए है। जिसके बाद दवाई भंडारण कक्ष की जांच में कक्ष का निर्धारित तापमान से बाहर कुछ दवाईयों के पाए जाने पर उसके सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
दिन में तीन बार दर्ज होगी डॉक्टरों की उपस्थिति
मीडिया ने जहां जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर के नही रहने एवं समय से पहले ही चले जाने की जानकारी के बाद ज्वाईन डायरेक्टर पंकज शुक्ला ने सिविल सर्जन डाॅ. एस.आर. परस्ते को निर्देशित करते हुए डाॅक्टरो की उपस्थिति में अब दिन में तीन बार दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें डॉक्टरों की उपस्थिति हाईकॉपी में प्रति दिन तीनों समय भोपाल भेजी जाएगी। जिसमें पहली उपस्थित सुबह 9 बजे, दूसरी उपस्थिति 2.30 एवं तीसरी उपस्थिति 4 बजे ली जाएगी। वहीं तीनों समय लगाई गई उपस्थिति की हार्ड कॉपी आधे घंटे के अंदर भोपाल में मेल के माध्यम से उपलब्ध होने के सख्त निर्देश दिए। जो आगामी 10 दिनों तक नियमित रूप से चलेगा, इसके बाद तीनो समय की उपस्थिति को 4 बजे हार्डकाॅपी में लेकर दोपहर 4 बजे के बाद भोपाल मेल में भेजा जाएगा।
स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिया जाएगा सोनोग्राफी की प्रशिक्षण
सोनोग्राफी सेंटर के बंद रहने तथा मरीजों की जांच कराने में आ रही परेशानियों के सवाल में ज्वाईन डायरेक्टर पंकज शुक्ला ने वर्तमान रेडियोलॉजिस्ट की जानकारी लेते हुए उसे निजी पाते हुए जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सकों में एक चिकित्सक को सोनोग्राफी प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजने के निर्देश सिविल सर्जन ने दिए है। जहां सिविल सर्जन द्वारा सोनोग्राफी के प्रशिक्षण में महिला चिकित्सक द्वारा कई बार मना किए जाने की बात कही, जिसके बाद ज्वांइट डायरेक्टर ने सिविल सर्जन को सख्ती दिखाते हुए सोनोग्राफी के प्रशिक्षण के लिए एक महिला चिकित्सक का नाम भेजने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें