Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

काॅलरी कर्मचारी की झिरिया माइंस में अज्ञात कारणो से मौत

शनिवार, 15 जून 2019

/ by News Anuppur

बिजुरी । रामनगर झिरिया माइंस में 15 जून शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों में कॉलरी कर्मचारी अजीत कुमार की मौत हो गई। जिसमें परिजनों को कॉलरी द्वारा दोपहर 1 बजे मौत की सूचना दी। बताया जाता है कि अजीत कुमार झिरिया माइंस में सुबह लगभग 7 बजे प्रथम पाली में अपने कार्यस्थल पर कार्य करने गया था। जहां डिग्नेशन रूफबोल्ट माइंस के अंदर दुर्घटना में मौत किसी तरह से हुई है इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है।
झरिया माइंस में हुई दुर्घटना को लेकर श्रमिकों व परिजनों का कहना है कि काॅलरी प्रबंधन को सबसे पहले अस्पताल ले जाना था, लेकिन प्रबंधन द्वारा अजीत को मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार करने उपरांत पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR