अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में एसईसीएल की भूमि खसरा नंबर 638 ग्राम जमुना पटवारी हल्का पसान स्थित लालबहादुर जायवसाल का मकान अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किए जाने के बाद हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद कल १६ जुलाई को एसईसीएल प्रबंधन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमींदोज कर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व वर्ष 2014 में मकान जमींदोज करने के लिए लगभग 228 पुलिस बल तैनात थी, जिसे देखते हुए कल 16 जुलाई को शहडोल से लगभग 125 पुलिस बल की मांग की है। जहां हटाने अतिक्रमण स्थल पर अनूपपुर एवं शहडोल की लगभग 200 पुलिस जवाब तैनात रहेगे।
कॉलरी भूमि पर बना आवास कल होगा जमींदोज, 200 पुलिस बल रहेगी उपस्थित
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें