Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कॉलरी भूमि पर बना आवास कल होगा जमींदोज, 200 पुलिस बल रहेगी उपस्थित

सोमवार, 15 जुलाई 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में एसईसीएल की भूमि खसरा नंबर 638 ग्राम जमुना पटवारी हल्का पसान स्थित लालबहादुर जायवसाल का मकान अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किए जाने के बाद हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद कल १६ जुलाई को एसईसीएल प्रबंधन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमींदोज कर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व वर्ष 2014 में मकान जमींदोज करने के लिए लगभग 228 पुलिस बल तैनात थी, जिसे देखते हुए कल 16 जुलाई को शहडोल से लगभग 125 पुलिस बल की मांग की है। जहां हटाने अतिक्रमण स्थल पर अनूपपुर एवं शहडोल की लगभग 200 पुलिस जवाब तैनात रहेगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR