अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शांति नगर वार्ड क्रमांक 10 मेें 8 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकंाड मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा ८ आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जहां 14 जुलाई रविवार को हत्या के पांचवे आरोपी भीम उर्फ दिलीप पनिका पिता बाबूलाल पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूरे मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि हत्या में जहां अब भी फरार चल रहे 3 आरोपी जिनमें मो. शहजाद पिता मो. हसन निवासी फुनगा, पिंटू पिता मोतीलाल सिंह अमलाई, भीम सिंह महरा निवासी खाड़ा लगातार फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस हर संभावित क्षेत्रो में तलाश कर रही है। जल्द ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोहरे हत्याकांड में पांचवा आरोपी हुआ गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शांति नगर वार्ड क्रमांक 10 मेें 8 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकंाड मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा ८ आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जहां 14 जुलाई रविवार को हत्या के पांचवे आरोपी भीम उर्फ दिलीप पनिका पिता बाबूलाल पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूरे मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि हत्या में जहां अब भी फरार चल रहे 3 आरोपी जिनमें मो. शहजाद पिता मो. हसन निवासी फुनगा, पिंटू पिता मोतीलाल सिंह अमलाई, भीम सिंह महरा निवासी खाड़ा लगातार फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस हर संभावित क्षेत्रो में तलाश कर रही है। जल्द ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें