अब तक 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, चार अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शांति नगर मे ८ जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जहां पूर्व में दो आरोपियों गोपी पिता कतकू कहार उम्र २२ वर्ष एवं शनि उर्फ सुनील पिता बजारी दास पनिका उम्र १९ वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं 13 जुलाई शनिवार सांई मंदिर के पीछे तिपान नदी के किनारे से फरार आरोपी कौशल पिता सुंदर सिंह मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना राजेन्द्रग्राम हाल निवास शांति नगर को गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ में आरोपी कौशल ने एक हत्या में एक नए नाम सलीम खान पिता इकबाल हुसैन उम्र ३२ वर्ष निवासी जमुड़ी हाल निवास शांति नगर का खुलासा किया, जिसे भी पुलिस ने सलीम खान को शांति नगर से गिरफ्तार किया गया। जहां सलीम खान ने हत्या में एक और नाम का उजागर किया है। जहां शांति नगर में हुए इस दोहरे हत्याकांड में 6 आरोपी से बढ़कर 8 आरोपी हो गए है। वहीं पूरे मामले में पुलिस चार फरार आरोपी जिनमें आरोपी मो. शहजाद पिता मो. हसन निवासी फुनगा पिंटू पिता मोतीलाल सिंह अमलाई, भीम सिंह महरा निवासी खाड़ा सहित एक अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें