अनूपपुर। कोतवाली थाना से लगभग 10 किमी दूर स्थित सकरा तिराहा पर 13 जुलाई की रात लगभग 1 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने ट्रक में लदे पशु तस्करी कर लिए जा रहे वाहन को पकड़ा। पुलिस की इस कार्यवाही में चालक और पशु मालिक मौके से भाग निकले। जहां वाहन जांच में ट्रक पर 10 नग भैंस पडिय़ा तथा 6 नग पड़वा लदा पाया। जिसके बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को कांजी हाउस जमुड़ी में पंचायत के सुपुर्द करते हुए ट्रक जब्त कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। जिसके बाद वाहन चालक और मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुए फरार चालक और पशु मालिक की पतासाजी में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पशु तस्करी रोकने के दिए निर्देशन में शनिवार-रविवार की रात गश्त के दौरान एफआरबी सिक्स में तैनात प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह एवं गश्त चेक अधिकारी एएसआई बघेल, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, आरक्षक रामधनी तिवारी, दिनेश प्रधान ने जांच करते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3622 को सकरा तिराहे के पास रोकना चाहा। जहां चालक ने पुलिस को देखते ही दूर ही ट्रक छोड़ भाग निकले। पुलिस ने जब ट्रक जांच की तो ट्रक के अंदर 16 नग मवेशी क्रूरता पूर्वक लोड़ थे।
बूचड़ खाने ले जा रहे 16 नग मवेशियो से भरा ट्रक जब्त
अनूपपुर। कोतवाली थाना से लगभग 10 किमी दूर स्थित सकरा तिराहा पर 13 जुलाई की रात लगभग 1 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने ट्रक में लदे पशु तस्करी कर लिए जा रहे वाहन को पकड़ा। पुलिस की इस कार्यवाही में चालक और पशु मालिक मौके से भाग निकले। जहां वाहन जांच में ट्रक पर 10 नग भैंस पडिय़ा तथा 6 नग पड़वा लदा पाया। जिसके बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को कांजी हाउस जमुड़ी में पंचायत के सुपुर्द करते हुए ट्रक जब्त कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। जिसके बाद वाहन चालक और मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुए फरार चालक और पशु मालिक की पतासाजी में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पशु तस्करी रोकने के दिए निर्देशन में शनिवार-रविवार की रात गश्त के दौरान एफआरबी सिक्स में तैनात प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह एवं गश्त चेक अधिकारी एएसआई बघेल, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, आरक्षक रामधनी तिवारी, दिनेश प्रधान ने जांच करते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3622 को सकरा तिराहे के पास रोकना चाहा। जहां चालक ने पुलिस को देखते ही दूर ही ट्रक छोड़ भाग निकले। पुलिस ने जब ट्रक जांच की तो ट्रक के अंदर 16 नग मवेशी क्रूरता पूर्वक लोड़ थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें