Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में मदर्स एंड चाइल्ड प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

शनिवार, 13 जुलाई 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर। लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में मदर्स एंड चाइल्ड इवेंट में विभिन्न प्रकार के क्रिएटिव खेल का आयोजन किया गया। जहां खेल में प्रथम आए विजेताओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। जहां जेम्स  सेपरेशन में  प्रथम पुरस्कार सोनम राठौर,  सेकंड सरस्वती राठौर,   एवं तीसरा स्थान पर रश्मि एवं सुनीता बैगा रही। वहीं बलून प्रतियोगिता में  विजेता  आंचल भोजवानी मदर ऑफ  हर्षित भोजवानी रही और प्रियंका नामदेव मदर ऑफ अविका नामदेव, उषा त्रिपाठी मदर ऑफ शिवांश त्रिपाठी,  मिसेस रश्मि  मदर ऑफ  लवया, श्रद्धा श्रीवास्तव मदर ऑफ  शौर्य श्रीवास्तव सेमी फाइनलिस्ट रही। कार्यक्रम के आयोजन में प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने बताया कि यह मेरा पहला अनुभव रहा है, कि सभी  अभिभावकों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इतनी ज्यादा संख्या में पहुंच हमारे स्कूल का गौरव बढ़ाया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR