बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत 26 जुलाई को ग्राम भालूगोड़ार में कोतमा से आकर सट्टा-पट्टी काटते हुए युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 हजार 200 रूपए नगद एवं सट्टा पट्टी पर्ची जब्त की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर की सूचना पर भालूगोड़ार पहुंच सट्टा पट्टी काटते मुकेश जायसवाल पिता रामखेलावन जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जर्राटोला थाना कोतमा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नगद 7 हजार 200 रूपए सहित सट्टा पट्टी जब्त कर धारा 4 क के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सट्टा-पट्टी काटते मुकेश गिरफ्तार, 7 हजार 200 नगद जब्त

'