अनूपपुर। विधायक कार्यालय अनूपपुर में 26 जुलाई को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधान सभा के कार्यकर्ताओं को अनूपपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह की अनुशंसा पर विभिन्न विभागों में अपने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया कर उन्हे एकजुट होकर कार्य करने हेतु नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह, युवा कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस से राघवेंद्र पटेल की उपस्थिति में नवनियुक्त पदाधिकारियों जिनमें उमेश राय को जल संसाधन विभाग, संजीव द्विवेदी को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग, सतेन्द्र स्वरूप दुबे को तकनीकी शिक्षा ( आईटीआई) विभाग, तोहीद खान बाबा को कृषि उपज मंडी जिला अनूपपुर का, यादवेंद्र सिंह (बबलू ) को खनिज विभाग, बहादुर पटेल को कृषि विभाग अनूपपुर, धनपत पटेल को खेल युवक कल्याण विभाग, विधायक प्रतिनिध नियुक्त किया है।
कांग्रेस पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न कार्यालयो में नियुक्त किया विधायक प्रतिनिधि

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें