Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जीवन कौशल शिक्षा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में एपीसी ने निभाई औपचारिकता

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

/ by News Anuppur
तीन विकासखंड के 108 विद्यालयो से 216 शिक्षको को किया जाना था प्रशिक्षित
अनूपपुर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के तीन विकासखंड जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में संचालित हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो में जीवन कौशल शिक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रत्येक विद्यालयो में दो- दो शिक्षको जिनमें 1 महिलाएं एवं एक पुरुष को प्रशिक्षित किया जाना था, जहां जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल के अधिकारो का दुरूपयोग करते हुए  एपीसी (सहायक परियोजना समन्वयक) द्वारा प्रशिक्षण के पूर्व शिक्षको को प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी तरह की सूचना उपलब्ध नही कराई गई, इसके साथ ही प्रशिक्षण में कम शिक्षको की उपस्थिति को पूरा दर्शाते हुए पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में खानापूर्ति की जा रही है। वहीं प्रशिक्षण की निरीक्षण करने  पहुंची भारतीय ग्रामीण महिला संघ से आई सदस्य ने निरीक्षण की औपचारिकता करते हुए पूरे मामले में खाना पूर्ति की गई।

108 विद्यालयों 216 शिक्षको का करना था प्रशिक्षित

जिले के तीन विकासखंड जिनमें पुष्पराजगढ़ में 44 हाई एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के 88 शिक्षक, जैतहरी विकासखंड में 47 विद्यालय के 94 शिक्षको एवं कोतमा के 16 विद्यालयो के 32 शिक्षको को जीवन कौशल शिक्षा का तीन दिवासीय 24 से 26 जुलाई को प्रशिक्षित किया जाना था, लेकिन इस प्रशिक्षण में एपीसी देवेश सिंह बघेल द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध कराए जाने पर आधे से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित हो गए, वहीं एपीसी देवेश बघेल द्वारा प्रशिक्षण में शिक्षको की कम उपस्थिति को कागजी कोरम पूरा कर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर उन शिक्षको की मान से आई हुई प्रशिक्षण राशि का गबन कर लिया गया है।

योजनाओं के क्रियान्यवन पर लगा पलीता

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत जहां जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण में शिक्षको को प्रशिक्षित प्राप्त कर कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को मानसिक, शारीरिक एवं भावात्मक परिवर्तन के कारण होने वाले तनाव की जानकारी देना है। लेकिन एपीसी देवेश बघेल द्वारा इस महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बरतते हुए 216 शिक्षको को प्रशिक्षण में उन्हे बिना कोई जानकारी दिए हुए प्रशिक्षण के एक दिन पूर्व प्राचार्य के मेल आईडी में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण देने 40 प्रशिक्षार्थियो का बैच बनाकर एक कक्ष में प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन 70 से 75 प्रशिक्षार्थियो को एक ही कक्ष में बैठा कर प्रशिक्षण दिया गया।

अनूपपुर के 29 विद्यालयो का प्रशिक्षण मौखिक आदेश में निरस्त

विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 29 हाई एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयो का प्रशिक्षण 24 जुलाई कन्या उच्चरत माध्यमिक विद्यालय बदरा में किए जाने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल द्वारा किया गया था, जिसकी सूचना के बाद कुछ शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे, लेकिन एपीसी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशो की अव्हेलना करते हुए प्रशिक्षण को मौखित आदेश देकर ही निरस्त कर दिया गया। जबकि इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरस्त करने का कोई आदेश ही नही दिया गया। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ऑपरेटर द्वारा अनूपपुर विकासखंड के 26 विद्यालय का प्रशिक्षण सिर्फ शिक्षको का वॉट्सग्रुप में निरस्त होने की जानकारी दी गई, जबकि भोपाल से न तो प्रशिक्षण निरस्त करने का आदेश का पता ही नही है। ना ही डीआरजी लोगों को प्रशिक्षण की जानकारी नही दी गई।

बिना टेंडर शहडोल से खरीदी गई सामग्री 

जिले के चारो विकासखंडो में हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो में जीवन कौशल शिक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 108 विद्यालयो के 216 शिक्षको के लिए लगने वाली स्टेश्नरी की खरीदी बिना टेंडर के एपीसी देवेश सिंह द्वारा शहडोल में अपने किसी परिचित से खरीदी की गई। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियो को शासन द्वारा दी गई सुविधाओं जिसमें भोजन, जलपान एवं स्टेशनरी पर भी निविदा बिना प्रकाशित किए ही भ्रष्टाचार किया गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत देवेश सिंह की प्रतिनियुक्ति एपीसी के पद पर समाप्त होने की जानकारी भी चर्चा पर है। इतना ही नही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से एपीसी देवेश सिंह की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बावजूद उसे मुक्त करने की नस्ती कार्यालय शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा गया है, जिसे दबा दिया गया है।
इनका कहना है
मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नही है, इस संबंध में एपीसी जाने की कौन सी प्रक्रिया अपनाई गई।
ओंकार सिंह धुर्वे, नोडल अधिकारी ब्लॉक जैतहरी

इनका कहना है
आपके द्वारा यह मामला बताया गया है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
जावेद शेख, समन्वयक जीवन कौशल शिक्षा भोपाल 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR