गुस्साएं ग्रामीणो ने थाना में दिया धरना, थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाईन हाजिर
जिले का एक ऐसा ग्राम जहां आजादी के उपरांत पहली बार 25 जुलाई को 30 से 25 परिवार को विद्युत कनेक्शन देते हुए बिजली पहुंचाई गई। जहां ग्रामीणजन पहली बार अपने घरो में बिजली पाकर खुश रहे, वहीं 25 जुलाई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा कई बिजली खंभो की 1.30 लाख की लगात का विद्युत केबिल चोरी कर ले गए, जहां २६ जुलाई को गुस्साएं ग्रामीणो ने रामनगर थाने का घेराव करते हुए थाना के सामने ही शांतिपूर्ण धरना में बैठ गए। जहां रामनगर थाना प्रभारी को तत्काल हटाए जाने के साथ ही चोरो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। जहां थाना प्रभारी रामनगर कमल सिंह ठाकुर एवं आरक्षक विनय त्रिपाठी की लापरवाही पाते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने तत्काल ही लाइन हाजिर किया।
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरहा के ग्राम पेजहाटोला में 25 जुलाई को आजादी के उपरांत पहली बार 30 से 35 घरो में रोशनी पहुंची, जिस पर पेजहाटोला के ग्रामीण खुश रहे। वहीं २५ जुलाई की दरम्यिानी रात ही अज्ञात चोरो द्वारा खंभो से विद्युत केबिल ही चोरी कर ले गए। जिससे ग्रामीणजन आक्रोशित होकर रामनगर थाना का घेराव करते हुए शांति पूर्ण तरीके से थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। जहां पर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआं, सट्टा, कबाड़ में थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर एवं आरक्षक विनय त्रिपाठी की संलिप्ता के आरोप के बाद उन्हे एसपी ने लाइन अटैच कर दिया।
13 से 14 खंभो की बिद्युत केबिल चोरी
एक ही दिन में ग्राम पेजहाटोला में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा लगाए गए खंभो की केबिल अज्ञात चोरो द्वारा काट कर ले जाने से नाराज ग्रामीणो में आक्रोश देखा गया, वहीं धरने में बैठे ग्रामीणों की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके बाद तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने मौके पर पहुंच अज्ञात चोरो को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी रामनगर कमल सिंह ठाकुर को फटकार लगाते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनगर ने सौंपा ज्ञापन
पूरे मामले में जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे (पुल्लू) ने ग्राम पेजहाटोला में विद्युत केबिल चोरी किए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपा गया। वहीं रामनगर थाना क्षेत्र में बढ़ रहे लगातार अपराधो एवं चोरी की घटनाएं पुलिस की निरकुशता एवं उदासीनता के कारण होना बताया गया। जहां पर मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है।
खुशी के तत्काल बाद ही ग्रामीणो को मिली निराशा
ग्रामीणो ने बताया कि आजादी के उपरांत अचानक 25 जुलाई को गांव में आई रोशनी के बाद जहां अगले दिन ही निराशा हाथ लगी, जब अज्ञात चोरो द्वारा 13 से 14 खंभो की विद्युत केबिल को ही चुरा ले गए। पल भर की खुशी के बाद पुलिस की लापरवाही के कारण आजादी से पहली बार बिजली पहुंचने के बाद चोरो ने विद्युत केबिल पर ही हाथ साफ कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें