यातायात प्रभारी को हटाए जाने की मांग
अनूपपुर। यातायात प्रभारी द्वारा व्यापारियों से अभद्रता किए जाने के साथ ही 17 जुलाई बुधवार की सुबह सप्ताहिक बाजार के दौरान आदर्श मार्ग में अपनी दुकान लगा रहे व्यापारी के समान में लात मारने के विरोध पर अनूपपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ पहुंचे दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा को ज्ञापन सौपते हुए ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। वहीं ज्ञापन सौपते हुए मंडल अध्यक्ष अनूपपुर शिवरतन वर्मा एवं महामंत्री नगर मंडल मनोज कुमार दुबे ने बताया की बुधवार को यातायात प्रभारी द्वारा जिला मुख्यालय में वर्षो से व्यापार कर रहे लोगो से बाजार के दिन सड़क किनारे दुकान हटाने के लिए बोलने पर दुकानदार हटाते उससे पहले यातायात ने समान फेंक कर अपशब्दो का प्रयोग किया गया जिस पर उन्होने ऐेसे अधिकारी समाजहित में नही है साथ ही अनूपपुर की गौरवशाली परंपरा के विरूद्ध काम कर रहे है। जो हमारी पार्टी के विचारधारा के विपरित है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग करते हुए उनके जिले में यातायात प्रभारी द्वारा कई वाहन चालको से की गई अभद्रता जैसे कई बातो को रखा गया। जहां पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने यातायात प्रभारी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही का आश्श्वासन दिया है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में मंडल अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर शिवरतन वर्मा, महामंत्री नगर मंडल मनोज कुमार दुबे, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अक्षय पांडे, सुशील वाटे, संजय राठौर, पुष्पेन्द्र सिंह, अजय तिवारी, ओंमप्रकाश सहित दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें