Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बोतल फोड़ कांच के टुकडे से युवक ने स्वयं के हाथो को काटा, अत्याधिक रक्तस्त्राव से हुई मौत

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

/ by News Anuppur
पत्नी के अवैध संबंध की शंका पर मानसिक रूप से रहता था परेशान
वेंकटनगर। वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कपरिया में निवासी फगन सिंह गोंड पिता लाल सिंह गोंड उम्र 38 वर्ष ने 18 जुलाई की दोपहर शराब पीकर अपने ही घर के दीवार में कॉच की बोतल फोड़ते हुए कांच के टुकड़े से अपने हाथ को कई जगह से काट कर स्वयं को घायल कर लिया, जहां अत्याधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना सरपंच सहित ग्रामीणो द्वारा वेंकटनगर पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए वेंकटनगर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला की मृतक फगन सिंह दिल्ली में काम करता था और जहां फगन सिंह को अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह था साथ ही उसकी पत्नी अपने पति के साथ न रहकर मायके में रहती थी, जिसको लेकर फगन सिंह अपने पत्नि पर अवैध संबंध की शंका पर मानसिक रूप से परेशान रहता था, जिसके चलते उसने शराब पीकर बोतल फोड़ अपने हाथ में कई जगह कांच से वार कर स्वयं को घायल कर लिया जहां अत्याधिक रक्तस्त्राव होने से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR