अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 निवासी सिद्धिक खान पिता बाकर खान उम्र 60 वर्ष ने 10 जुृलाई को कोतवाली थाना में बाइक चोरी सम्बंधी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों इकबाल खान निवासी पुरानी बस्ती तथा विकास कहार निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी की मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि सिद्धिक खान १० जुलाई की रात करीब 10 बजे नए घर अमरकंटक तिराहा से पुराने घर बस्ती जा रहा था। जहां रास्ते में ननकू प्रजापति जिसने मुझे पैदल जाता देखकर मुझे अपनी बाइक दे दी। घर पहुंचने पर बाइक को घर की बाउंड्रीबॉल के अंदर कर सो गया। सुबह उठने पर मोटर साईकिल नही थी। जिसके बाद आसपास पता करने पर मोटर साईकिल को ले जाते इकबाल खान एवं विकास कहार को देखा गया था।
मोटर साईकिल चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 निवासी सिद्धिक खान पिता बाकर खान उम्र 60 वर्ष ने 10 जुृलाई को कोतवाली थाना में बाइक चोरी सम्बंधी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों इकबाल खान निवासी पुरानी बस्ती तथा विकास कहार निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी की मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि सिद्धिक खान १० जुलाई की रात करीब 10 बजे नए घर अमरकंटक तिराहा से पुराने घर बस्ती जा रहा था। जहां रास्ते में ननकू प्रजापति जिसने मुझे पैदल जाता देखकर मुझे अपनी बाइक दे दी। घर पहुंचने पर बाइक को घर की बाउंड्रीबॉल के अंदर कर सो गया। सुबह उठने पर मोटर साईकिल नही थी। जिसके बाद आसपास पता करने पर मोटर साईकिल को ले जाते इकबाल खान एवं विकास कहार को देखा गया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें