वेंकटनगर सरपंच ने दी चेतावनी, आदिवासी सरपंच आत्म सम्मान पाने भटक रहा दर-दर
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईमरान सिद्धकी द्वारा सरपंच वेंकटनगर दादूराम पनिका से अभद्रता करते हुए अपशब्दो का प्रयोग किए जाने की शिकायत को वेंकटनगर चौकी में लिखित रूप से किए जाने के बाद किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर सरपंच दादूराम पनिका ने लगातार इमरान सिद्धकी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आदिवासी सरपंच आत्म सम्मान पाने मुख्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सीईओ ईमरान सिद्धकी पर कार्यवाही नही किए जाने पर 22 जुलाई को सूचना देते हुए 15 अगस्त को आत्मदाह करने चेतवनी दी है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत वेंकटनगर सरपंच दादूराम पनिका द्वारा पंचायत में किए गए कार्य का मटेरियल का भुगतान 3.44 लाख बकाया था, जिस पर उप सरपंच वेद प्रकाश पांडेय जनपद कार्यालय के सीईओ ईमरान सिद्धकी से मुलाकात की जहां उन्होने राशि आने पर पंचायत को तत्काल भुगतान किए जाने की बात कही। जहां 24 अप्रैल को सीईओ ने सचिव सुंदरलाल से वेंकटनगर पंचायत में 70 हजार रूपए देने के बाद ही भुगतान किए जाने की बात कही जिस पर 25 अप्रैल को सीईओ ने सचिव से फोन में चर्चा कर एक खाता नंबर बताया गया था। जहां सचिव पर लगातार दवाब बनाने पर सचिव ने उक्त खाते में 700 रूपए डाल दिए। 26 अप्रैल इमरान सिद्धकी ग्राम पंचायत भवन वेंकटनर आए और उन्होने सचिव को फटकार लगाया कि सारे मै भिखमंगा हॅू, 700 रूपए डाले हो, सचिव ने पैसा नही है जो था वो डाल दिया है।
सरपंच से की गई थी अभद्रता
सरपंच ने शिकायत में बताया कि सीईओ जनपद जैतहरी ईमरान सिद्धकी ने कहा कि मटेरियल सप्लाई की राशि के भुगतान के बदले मेरे बताए गए खाते में रूपए डलवा दो, जिसके बाद मैने असमर्थता व्यक्त की गई। जहां इमरान सिद्धकी आग बबूला हो गए और मुझे साले जैसे शब्दो के साथ अश्लील गालियां दी और सरपंची खत्म करने की बात कहते हुए चले गए। जिसकी शिकायत तत्काल वेंकटनगर चौकी सहित प्रभारी मंत्री अनूपपुर प्रदीप जायसवाल से की गई। जहां आज तक कार्यवाही नही हो सकी है।
15 अगस्त को करूंगा आत्मदाह
सीईओ ईमरान सिद्धकी द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जातिसूचक वाक्य का उपयोग करते हुए अपमान किए जाने के बाद से अपमानित सरपंच दादूराम पनिका ने लगातार शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नही होते देख 22 जुलाई को मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं समस्त जनप्रतिनिधियो सहित कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को लिखित सूचना देते हुए 15 अगस्त तक जनपद सीईओ इमरान सिद्धकी के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईमरान सिद्धकी द्वारा सरपंच वेंकटनगर दादूराम पनिका से अभद्रता करते हुए अपशब्दो का प्रयोग किए जाने की शिकायत को वेंकटनगर चौकी में लिखित रूप से किए जाने के बाद किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर सरपंच दादूराम पनिका ने लगातार इमरान सिद्धकी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आदिवासी सरपंच आत्म सम्मान पाने मुख्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सीईओ ईमरान सिद्धकी पर कार्यवाही नही किए जाने पर 22 जुलाई को सूचना देते हुए 15 अगस्त को आत्मदाह करने चेतवनी दी है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत वेंकटनगर सरपंच दादूराम पनिका द्वारा पंचायत में किए गए कार्य का मटेरियल का भुगतान 3.44 लाख बकाया था, जिस पर उप सरपंच वेद प्रकाश पांडेय जनपद कार्यालय के सीईओ ईमरान सिद्धकी से मुलाकात की जहां उन्होने राशि आने पर पंचायत को तत्काल भुगतान किए जाने की बात कही। जहां 24 अप्रैल को सीईओ ने सचिव सुंदरलाल से वेंकटनगर पंचायत में 70 हजार रूपए देने के बाद ही भुगतान किए जाने की बात कही जिस पर 25 अप्रैल को सीईओ ने सचिव से फोन में चर्चा कर एक खाता नंबर बताया गया था। जहां सचिव पर लगातार दवाब बनाने पर सचिव ने उक्त खाते में 700 रूपए डाल दिए। 26 अप्रैल इमरान सिद्धकी ग्राम पंचायत भवन वेंकटनर आए और उन्होने सचिव को फटकार लगाया कि सारे मै भिखमंगा हॅू, 700 रूपए डाले हो, सचिव ने पैसा नही है जो था वो डाल दिया है।
सरपंच से की गई थी अभद्रता
सरपंच ने शिकायत में बताया कि सीईओ जनपद जैतहरी ईमरान सिद्धकी ने कहा कि मटेरियल सप्लाई की राशि के भुगतान के बदले मेरे बताए गए खाते में रूपए डलवा दो, जिसके बाद मैने असमर्थता व्यक्त की गई। जहां इमरान सिद्धकी आग बबूला हो गए और मुझे साले जैसे शब्दो के साथ अश्लील गालियां दी और सरपंची खत्म करने की बात कहते हुए चले गए। जिसकी शिकायत तत्काल वेंकटनगर चौकी सहित प्रभारी मंत्री अनूपपुर प्रदीप जायसवाल से की गई। जहां आज तक कार्यवाही नही हो सकी है।
15 अगस्त को करूंगा आत्मदाह
सीईओ ईमरान सिद्धकी द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जातिसूचक वाक्य का उपयोग करते हुए अपमान किए जाने के बाद से अपमानित सरपंच दादूराम पनिका ने लगातार शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नही होते देख 22 जुलाई को मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं समस्त जनप्रतिनिधियो सहित कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को लिखित सूचना देते हुए 15 अगस्त तक जनपद सीईओ इमरान सिद्धकी के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें