आरक्षक के मकान का ताला तोड़ चोरी करने के दौरान घटना को दिया गया अंजाम
अनूपपुर। जिला में लगातार चोरी, लूट, हत्या, गुमशुदगी जैसे अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो गई है, जहां अब अपराधियों से पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। वहीं अब नाकाबपोश जनता के घरो को छोड़कर पुलिस के आवास को निशाना बनाया गया है। 20 जुलाई की सुबह लगभग 3 बजे वार्ड क्रमांक 2 स्थित 60 पुलिस आवासीय परिसर में चोरी की घटना को नाकाबपोशो ने खुलेआम अंजाम देते हुए पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल करते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी के अनुसार चंदास नदी स्थित पुलिस आवासीय परिसर में आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी करते समय सुबह लगभग 3 बजे पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक राजेश लाकड़ा उम्र 48 वर्ष अपने आवास जा रहा था, जहां अचानक नाकाबपोशो ने पत्थरबाजी करते हुए आरक्षक पर हमला कर दिया रॉड से हमला करने पर आरक्षक का पैर टूट गया। जहाँ आरक्षक द्वारा हल्ला मचाने एवं मदद मांग रहा था इस दौरान चचाई थाना से अपनी गश्त की ड्यूटी कर वापस लौटी महिला आरक्षक सुनीता लाकड़ा पुलिस वाहन से पहुंची, जहां पुलिस वाहन देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के बाद पुलिस परिसर में निवासरत सभी अधिकारी कर्मचारी नाकाबपोशो के भाग जाने के बाद घायल आरक्षक के पास पहुंचे, वहीं पुलिस आवासो को नाकाबपोशो ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। घटना के बाद घायल हुए पुलिस आरक्षक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार नकाबपोश चोरों ने आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी किया जा रहा था इस बीच रेलवे स्टेशन से वापस आ रहे आरक्षक राजेश को देखकर चोरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। मामले में पुलिस आवासीय परिसर में लगभग 60 पुलिस अधिकारी कर्मचारी निवासरत है, जहां नाकाबपोशो द्वारा पुलिस कॉलोनी के आवासो पर निशाना साधते हुए ताला तोड़कर चोरी किए जाने एवं आरक्षक पर हमले कर गंभीर रूप से घायल किए जाने पर पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस के आवास में चोरी किए जाने एवं पुलिस पर हमला किए जाने के बाद जनता अब अपनी सुरक्षा के चिंतित है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें