अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां में 13 वर्षीय नाबालिग के सूने घर में घुस कर छेडछाड किए जाने वाले आरोपी स्वामीलाल कोल पिता स्व. लक्ष्मण कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि १५ जुलाई सोमवार को 13 वर्षीय नाबालिग अपने घर में अकेली थी, जहां आरोपी ने उसके घर के अंदर पहुंच हाथ पकडते हुए छेडछाड करने लगा, जहां नाबालिग के हल्ला मचाने पर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद नाबालिग अपने परिजनो के साथ पहुंच शिकायत दर्ज करवाई थी, जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्वामीलाल कोल के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
नाबालिग से छेड़छाड का आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें