व्यापारियों के साथ एसपी से मिल करेगे कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मार्ग में 17 जुलाई बुधवार को सप्ताहिक बाजार में सुबह 11 बजे अपनी दुकान लगा रहे व्यापारी रामनारायण सोनी के समान पर यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा लात मारने के बाद जहां अनूपपुर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं यातायात प्रभारी द्वारा की गई इस हरकत की चर्चा नगर में जमकर हो रही है। जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने आदर्श मार्ग पहुंच व्यापारी से मिल चर्चा की गई। जहां सभी व्यापारियों ने यातायात प्रभारी द्वारा की गई इस हरकत की निंदा करते हुए बताया की यातायात प्रभारी द्वारा व्यापारी के दुकान में रखे समान पर लात मारना व्यापारी का अपमान भी है जिसके कारण 18 जुलाई को कुछ व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा से मिल यातायात प्रभारी के दुकान में रखे समान पर लात मारने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें