Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मॉडल स्कूल में कोतवाली पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

/ by News Anuppur


छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय मॉडल उच्चतर विद्यालय अनूपपुर में 6 अगस्त मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त अभियान एवं बालक-बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आयोजन में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले नुकसान एवं दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि इस पहल से न केवल अपराधों पर लगाम लगेगा बल्कि नशा करने वाले बच्चों को भी नशा से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में भी उन्हे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बालिकाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 और डायल 100 की जानकारी दी। वहीं महिला उपनिरीक्षक विशाखा उर्वेती कि किसी भी समय आप असुरक्षित महसूस होने पर तत्काल इन नंबरों पर कॉल कर सूचना दे सकती है। नंबर डायल करते ही आपकी मदद के लिए पुलिस तत्काल आप तक पहुंचेगी साथ ही उन्होंने आत्मरक्षा के संबंध में भी महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप निडर होकर कार्य करें। कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा की जानकारी के साथ-साथ सामाजिक कुप्रथाओं के प्रति भी जागरूक किया गया। वहीं इस जागरूकता अभियान में विद्यालय स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR