राजेन्द्रग्राम। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा-पर्ची काटे जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के सख्त निर्देशन में राजेद्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो ने 30 नवम्बर को राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड सहित देहात क्षेत्र में अभियान चलाते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हजार 830 रूपए जब्त करते हुए सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस पूरे मामले में न्यूज अनूपपुर ने मुहिम छेडी थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो को सटोरियों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए थाना क्षेत्र से तत्काल सट्टा पूरी तरह से बंद करवाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। जहां थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने 30 नवम्बर को सट्टा-पट्टी काटते 4 सटोरियों जिनमें ज्ञानेन्द्र सिंह पिता कुंदन सिंह उम्र 36 वर्ष हर्राटोला से 1 हजार 100, देवानंद चौकसे पिता महेश प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम से 530 रूपए, दुर्गा प्रसाद जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी पकरीटोला से 780 रूपए, बृजेश जायसवाल पिता नंदलाल जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी हर्राटोला से 700 रूपए एवं अमृत लाल पिता डोमारी प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी नवगवां से 720 रूपए नगद सहित सट्टा-पर्ची जब्त करते हुए सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
राजेन्द्रग्राम में सट्टा-पट्टी काटते 5 सटोरिया गिरफ्तार, 3 हजार 830 नगद जब्त
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
'
