Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सीएम से मिलने जनसुनवाई में युवक ने दिया आवेदन, कहा मुझे बचाया जाए

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

/ by News Anuppur

अनूपपुर। जनसुनवाई कार्यक्रम में एक युवक ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को अपना आवेदन देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलाने का आग्रह किया, जहां अपर कलेक्टर ने आवेदक को अपनी समस्या बताने एवं उसका निराकरण किए जाने की लगातार समझाईश दी गई, लेकिन युवक ने अपनी समस्या सिर्फ मुख्यमंत्री से ही शेयर किए जाने की बात कहीं। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम करौंदी निवासी विद्या प्रसाद चन्द्रवंशी ने 19 नवम्बर मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर अपर कलेक्टर बी.डी. ङ्क्षसह को अपना आवेदन दिया, जहां आवेदन में लिखा था की उसे कोई बुरा तरीका से ब्लैकमेल कर रहा है। विद्या प्रसाद ने आगे लिखा की आप से गुजारिश है की मुझे इससे बचाया जाए, इसका नाम और पता मै अभी आपको नही बता सकता, क्योकि अगर उसको पता चला की मैने कम्पलेन की है तो मेरे साथ बहुत बुरा कर सकता है, आप सीएम सर से मिलाने का कष्ट करे, क्योकि मै सीएम सर को ही ये बात बता पाऊंगा कि वो कौन है। सारी बातें सीएम सर के सामने ही शेयरर कर पाऊंगा। विद्या प्रसाद चन्द्रवंशी ने आवेदन में आगे लिखा की अगर आपने मेरे इस आवेदन को हल्के में लिया तो मेरे साथ बहुत बुरा हो जाएगा, इसलिए आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हॅू की आप मुझे सीएम सर के मिलाने के लिए जितनी जल्दी हो सके मिलाने हेतु कष्ट करे। जिसके बाद अपर कलेक्टर ने विद्या प्रसाद चन्द्रवंशी को अपनी समस्या बताने को कहा, लेकिन उसने सिर्फ एक जवाब दिया की कोई मुझे बुरा तरीके से ब्लैकमेल कर रहा है, जब ब्लैकमेल करने वाले का नाम पूछा गया तो उसने कहा की मै आपको नही सीएम सर को ही बताऊंगा और जनसुनवाई से अपना आवेदन लेकर वापस चला गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR