Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर और एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षक

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

/ by News Anuppur

बंदियों से की बातचीत, सीसीटीवी लगाने दिए निर्देश 
अनूपपुर। जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने 21  नवम्बर की दोपहर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन अन्य स्टॉफ के जेल परिसर पहुंचे। जहां जेल परिसर के लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया। जिसमें कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही वार्डो की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया। कलेक्टर ने कैदियों से बातचीत की साथ ही वार्ड में पानी, बिजली, साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता, किचन की सफाई व्यवस्था देखी गई। बंदियो से बातचीत के बाद अधिकारियों ने जेल परिसर की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की कमी को देखते हुए परिसर में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जिसके बाद जेल परिसर में बंदियों की संख्या की जानकारी जेलर से ली गई। वहीं कलेक्टर ने जेल में क्षमता से अधिक कैद बंदियों की संख्या में गहरी चिंता जताई। जिसके लिए न्यायधीश से चर्चा कर व्यवस्था बनाने एवं बैरकों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की बात कही। कलेक्टर व पुलिस अधिकरियों ने जिला जेल परिसर में बन रहे बाल सम्प्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया, जहां बाल अपराध से संबंधित आने वाले बाल बंदियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं व उनके रहन-सहन संबंधित व्यवस्थाओं को जेल अधीक्षक से जानकारी ली गई। कलेक्टर ने जेल अधीक्षक से जेल की सुरक्षा मापदंडों के तहत सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने, जेल परिसर में सफाई व्यवस्था, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR