Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

स्टेशन में मिली मानसिक अस्वस्थ महिला, महिला सशक्तिकरण के प्रयासो से मिला परिवार

बुधवार, 27 नवंबर 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर। रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में 21 नवम्बर को मानसिक रूप से अस्वस्थ्य महिला को घुमते देखे जाने पर समाजसेवी संजय विश्वास ने सूचना जीआरपी सहित महिला सशक्तिकरण विभाग को दिया गया। जहां महिला से उसके परिवार के संबंध में पूछा गया, लेकिन महिला की हालत सही नही होने के कारण वे जवाब नही दे सकी। जिसके बाद महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर में स्वास्थ्य जांच एवं देखभाल के लिए भेज दिया गया तथा लगातार महिला की काउन्सलिंग करते हुए नियमित रूप से संवाद किया गया। जहां उसने सिर्फ आयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी होने का जवाब दिया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा मामले में गंभीरता दिखाते हुए अयोध्या उत्तर प्रदेश से पत्राचार किया गया, वहीं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जहां महिला की गुमशुदगी उत्तर प्रदेश अयोध्या के इनायतनगर में लगी और जिससे महिला के परिवार का पता चला एवं उनसे संपर्क कर अपेक्षित जानकारियों की पुष्टि की गई एवं उनके पति को अनूपपुर बुलाया गया। जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने अपने पति को देखते ही उसे पहचान लिया एवं आवश्यक दस्तावेज़ो की पुष्टि उपरांत महिला को उनके खोए परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजूषा शर्मा, महिला आरक्षक सोनांचल तिवारी सहित विभागीय अधिकारियों की सक्रिय भूमिका सराहना कलेक्टर एवं एसपी ने की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR